Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indore News: 13 साल के बच्चे ने अपने ही साथी पर किया चाकू से हमला, लड़की के चलते हुई घटना

    By Jagran NewsEdited By: Versha Singh
    Updated: Fri, 10 Feb 2023 04:14 PM (IST)

    मध्य प्रदेश के इंदौर में एक बच्चे पर चाकू से हमला करने का मामला सामने आया है। मामले में 12-13 साल के बच्चों ने ही अपने दूसरे साथी पर चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया। जिसके कारण वह गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है।

    Hero Image
    13 साल के बच्चे ने अपने ही साथी पर किया चाकुओं से हमला

    इंदौर, मध्य प्रदेश। इंदौर शहर के भंवरकुआं थाना क्षेत्र में चाकूबाजी की एक घटना सामने आई है। स्कूली बच्चों ने अपने ही साथी को चाकू से गोद कर उसे घायल कर दिया। साथी को इस तरह चाकू मारे की उसकी जान पर बन आई। स्कूली बच्चों ने अपने साथी के गले, सिर और पीठ पर चाकू से कई वार किए। जिसके कारण अब घायल बच्चा गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हमलावरों की उम्र 12-13 साल

    वहीं, घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले में जांच की और तीन बच्चों को गिरफ्तार किया है जिनकी उम्र महज 12 से 13 साल है। पुलिस ने आरोपित बच्चों के खिलाफ हत्या करने का मामला दर्ज किया है।

    बच्चा है अस्पताल में भर्ती

    वहीं, इस घटना को लेकर टीआई शशिकांत चौरसिया ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घटना बुधवार देर रात चितावद क्षेत्र की है। आरोपित और घायल छात्र शिवमोती नगर व आनंद नगर के रहने वाले हैं। 13 वर्षीय छात्र को उसके परिजनों ने देर रात गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है।

    लड़की के चक्कर में किया हमला

    पुलिस ने मामले की जानकारी जुटाई और हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मामले को लेकर आरोपित बच्चों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि विवाद एक लड़की के कारण हुआ है।

    यह भी पढ़ें- Video: ISRO का SSLV-D2 रॉकेट श्रीहरिकोटा से लॉन्च, 3 उपग्रहों के साथ अंतरिक्ष में करेगा प्रवेश, खास है मिशन

    यह भी पढ़ें- Ohio Train Derailment: पूर्व फिलिस्तीन में रसायन ले जा रही ट्रेन पटरी से उतरी, आस-पास की हवा हुई जहरीली