Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MP में हो रही है 'पीएमश्री' पर्यटन वायुसेवा की शुरुआत, CM मोहन यादव करेंगे उद्घाटन; हवाई सेवा से जुड़ेंगे राज्य के ये आठ शहर

    Updated: Thu, 13 Jun 2024 09:00 AM (IST)

    पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा का संचालन मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड द्वारा लोक निजी भागीदारी (पीपीपी) के आधार पर मेसर्स जेट सर्व एविएशन प्राइवेट लिमिटेड (फ्लायओला) द्वारा किया जा रहा है। इस वायुसेवा के तहत भोपाल इंदौर जबलपुर रीवा उज्जैन ग्वालियर सिंगरौली एवं खजुराहो के लिए हवाई सेवाएं शुरू की जाएंगी हैं। 6 सीटर वाले दो एयरक्राफ्ट इन शहरों के बीच उड़ान भरेंगे।

    Hero Image
    पीएमश्री पर्यटन वायुसेवा की होगी शुरुआत (फाइल फोटो)

    भोपाल, डिजिटल डेस्क। मध्य प्रदेश में आज से पीएमश्री पर्यटन वायुसेवा शुरू होने जा रही है। यह सेवा आठ प्रमुख शहरों को हवाई सेवा से जोड़ने के लिए शुरू किया जा रहा है। मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव आज सुबह 9 बजे राजा भोज एयरपोर्ट पर भोपाल से जबलपुर जाने वाली फ्लाइट को फ्लैग आफ करते हुए इसका शुभारंभ करेंगे। यह फ्लाइट भोपाल से जबलपुर होकर रीवा जाएगी, वहां से सिंगरौली लैंड होगी। मुख्यमंत्री डा. यादव भोपाल एयरपोर्ट पर शुरू किये जा रहे टिकिट बुकिंग काउंटर का भी शुभारंभ कर यात्रियों को बोर्डिंग पास प्रदान करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस वायुसेवा के तहत भोपाल, इंदौर, जबलपुर, रीवा, उज्जैन, ग्वालियर, सिंगरौली एवं खजुराहो के लिए हवाई सेवाएं शुरू की जाएंगी हैं। 6 सीटर वाले दो एयरक्राफ्ट इन शहरों के बीच उड़ान भरेंगे। 'पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा' का संचालन मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड द्वारा लोक निजी भागीदारी (पीपीपी) के आधार पर मेसर्स जेट सर्व एविएशन प्राइवेट लिमिटेड (फ्लायओला) द्वारा किया जा रहा है। टिकट बुकिंग के लिए आनलाइन सुविधा फ्लायओला वेबसाइट डेवलप की गई है।

    एक महीने तक किराये में 50 प्रतिशत मिलेगा डिस्काउंट

    पीएमश्री पर्यटन वायु सेवा में बुकिंग करवाने पर अभी एक माह तक 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी। इंदौर से उज्जैन तक का किराया 3000 के करीब है, जो छूट के बाद 1500 रुपये होगा। छूट के बाद इतना ही किराया भोपाल का भी होगा। यह वंदे भारत ट्रेन के किराये से भी कम है।

    राज्य के पर्यटन स्थलों के बीच होगी कनेक्टिविटी बेहतर

    प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति और प्रबंध संचालक टूरिज्म बोर्ड शिवशेखर शुक्ला ने बताया कि पर्यटन विभाग द्वारा मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में प्रदेश के पर्यटन स्थलों के बीच कनेक्टिविटी बेहतर एवं सुगम बनाने और पर्यटन सुविधाओं में विस्तार करने के लिए लगातार नवाचार किए जा रहे हैं। यह पर्यटन क्षेत्र के साथ-साथ उद्योग, व्यापार, स्वास्थ्य, शिक्षा एवं संस्कृति और कला के प्रचार-प्रसार के लिए भी लाभदायक है।

    इस तरह हवाई सेवा से जुड़ेंगे ये शहर

    पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा के अंतर्गत रीवा शहर को सप्ताह में सोमवार व गुरुवार दो दिनों के लिए इंदौर, जबलपुर व भोपाल से जोड़ा जा रहा है। ग्वालियर शहर को सप्ताह में दो दिवस मंगलवार को इंदौर, भोपाल एवं उज्जैन व शनिवार को भोपाल से जोड़ा जा रहा है। उज्जैन शहर को सप्ताह में तीन दिवस मंगलवार को इंदौर, भोपाल एवं ग्वालियर व बुधवार को इंदौर, भोपाल तथा जबलपुर व रविवार को इंदौर और भोपाल से जोड़ा जा रहा है। खजुराहो शहर को सप्ताह में एक दिवस शुक्रवार को भोपाल और जबलपुर से जोड़ा जा रहा है।

    यह भी पढ़ें- Bhojshala Survey: भोजशाला में 83वें दिन चला मिट्टी हटाने का काम, छोटे आकार के 12 पुरावशेष मिले