Bhojshala Survey: भोजशाला में 83वें दिन चला मिट्टी हटाने का काम, छोटे आकार के 12 पुरावशेष मिले
मध्य प्रदेश के धार स्थित ऐतिहासिक भोजशाला में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआइ) सर्वे के 83वें दिन बुधवार को प्रवेश द्वार के अंदर दक्षिण दिशा वाले ओटले को तोड़ा गया। यहां मिट्टी हटाने पर छोटे आकार के 12 पुरावशेष पाए गए। भोजशाला मुक्ति यज्ञ के संयोजक गोपाल शर्मा एवं याचिकाकर्ता आशीष गोयल का दावा है कि इन पर सनातन धर्म के प्रतीक चिह्न और आकृतियां हैं।

जेएनएन, धार। मध्य प्रदेश के धार स्थित ऐतिहासिक भोजशाला में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआइ) सर्वे के 83वें दिन बुधवार को प्रवेश द्वार के अंदर दक्षिण दिशा वाले ओटले को तोड़ा गया। यहां मिट्टी हटाने पर छोटे आकार के 12 पुरावशेष पाए गए।
भोजशाला मुक्ति यज्ञ के संयोजक गोपाल शर्मा एवं याचिकाकर्ता आशीष गोयल का दावा है कि इन पर सनातन धर्म के प्रतीक चिह्न और आकृतियां हैं। उन्होंने बताया कि गर्भगृह में जहां तीन दीवारों जैसी संरचना मिली थी, उस स्थान पर मिट्टी भराव का काम किया गया। उत्तर दिशा में रखे प्राचीन स्तंभों को शिफ्ट करने का कार्य भी जारी रहा।
बता दें कि मध्य प्रदेश हाई कोर्ट की इंदौर खंडपीठ के आदेश पर 22 मार्च से एएसआइ सर्वे कराया जा रहा है। इसकी समय सीमा 27 जून तक निर्धारित है। एएसआइ को चार जुलाई तक रिपोर्ट कोर्ट में प्रस्तुत करनी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।