Move to Jagran APP

MP Accident News: प्रतिमा विसर्जन के लिए जा रही पिकअप वैन नाले में पलटी, 18 लोग घायल

MP Accident News मध्‍य प्रदेश के सीधी में दुर्गा मूर्ति विसर्जन के लिए जा रही पिकअप वैन के नाले में पलटने से 18 लोग घायल हो गए। वैन में कई लोग सवार थे सभी के गंभीर चोटें आयी हैं। वाहन की गति तेज होने के कारण ये हादसा हुआ।

By Jagran NewsEdited By: Babita KashyapPublished: Thu, 06 Oct 2022 09:35 AM (IST)Updated: Thu, 06 Oct 2022 09:35 AM (IST)
MP Accident News: प्रतिमा विसर्जन के लिए जा रही पिकअप वैन नाले में पलटी, 18 लोग घायल
MP Accident News: सीधी जिले में प्रतिमा विसर्जन के लिए जा रही पिकअप वैन पलटने से हादसा

सीधी, जागरण आनलाइन डेस्‍क। MP Accident News: मध्‍य प्रदेश के सीधी जिले के जमोडी थाना के अंतर्गत धनखोरी गांव में प्रतिमा विसर्जन के लिए जा रही पिकअप वैन के पलटने से 18 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

loksabha election banner

पिकअप वैन में कई लोग सवार थे, वैन सोन नदी की ओर जा रही थी। रफ्तार तेज होने के कारण वाहन अनियंत्रित हो गया और रगदाहा नाला में पलट गया। वैन पर सवार लोगों को गंभीर चोटें आयी हैं। सभी धनखोरी के रहने वाले थे, घायलों का अस्‍पताल में भर्ती करवाया गया है।

वैन में सवार थे ये लोग

पारस कोल पिता पप्पू कोल 18 वर्ष, लेखाकार पिता पप्पू रावत 18 वर्ष, अंजू रावत पिता बब्बे रावत 20 साल, व्यासमणि पिता दद्दी रावत 23 वर्ष, जिनुआ पति दद्दी रावत 32 वर्ष, पापू रावत पिता छोटा रावत 45 साल, सुरेश रावत पिता पारस रावत 36 साल, छोटा पिता छोटका रावत 19 साल, अमित पिता बाबूलाल रावत 14 साल,

उर्मिला पिता बाबूलाल रावत 22 साल, छोटालाल पिता उनुआ कोल 57 वर्ष, सलीम पिता लाला यादव उम्र-22 साल, धर्मेंद्र पिता मूडी कोल 33 वर्ष, विटन पति पप्पू रावत 32 वर्ष, कल्पना पति रामलाल रावत 28 वर्ष साल, राजकाली पति राजा रावत 30 साल, जिरुवा पति बाबूलाल वंशल 35 साल, रामवती पति छोटा कोल 65 साल।

तेज रफ्तार के कारण अनियंत्रित हुई पिकअप वैन

सभी घायलों का इलाज जिला अस्पताल सीधी में चल रहा है। तेज रफ्तार के कारण पिकअप वाहन के चालक ने नियंत्रण खो दिया था। ग्राम धनखोरी के रगदहा नाला में चालक ने पिकअप से कूदकर जान बचाकर भाग निकला। वहीं, मौके से पहुंचकर ग्रामीणों की मदद करने वाली जमोडी थाने की पुलिस को एंबुलेंस से इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया।

यह भी पढ़ें-

MP Weather Update: मध्‍य प्रदेश के अधिकांश जिलों में हो रही है बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Mumbai Crime: मुंबई के कुर्ला इलाके में नाले से मिला महिला का शव, बोरी में बांधकर फेंका गया था


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.