Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    MP Weather Update: मध्‍य प्रदेश के अधिकांश जिलों में हो रही है बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

    By Jagran NewsEdited By: Babita Kashyap
    Updated: Thu, 06 Oct 2022 09:09 AM (IST)

    MP weather Forecast मध्‍य प्रदेश के अधिकतर जिलों में बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार आज पूरे राज्‍य में बारिश होती रहेगी। आगामी दो से तीन दिनों तक पूरे राज्‍य में बारिश का क्रम ऐसे ही जारी रहेगा।

    Hero Image
    मध्य प्रदेश के अधिकांश जिलों में बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है।

    भोपाल, जागरण आनलाइन डेस्‍क।  MP Weather Update: विभिन्न स्थानों पर सक्रिय मौसम प्रणालियों के प्रभाव की वजह से, मध्य प्रदेश के अधिकांश जिलों में बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि गुरुवार को पूरे राज्य में बारिश होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खासकर सागर और जबलपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। वहीं, बुधवार को सुबह 8.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक नौगांव में 28, सागर में 26, दमेह में आठ, रायसेन में सात, सतना में छह, भोपाल में 2.7 मिमी. बारिश दर्ज की गई।

    इन जिलों में भारी बारिश की संभावना

    मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार बंगाल की खाड़ी और उससे सटे आंध्र प्रदेश तट के ऊपर बना निम्न दबाव का क्षेत्र कमजोर होने के बाद हवा के ऊपरी हिस्से में चक्रवात बन गया है। इस चक्रवात के कारण पूर्वी मध्य प्रदेश से उत्तराखंड तक 3.1 किमी की ऊंचाई पर एक ट्रफ रेखा बनी है।

    एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तराखंड पर एक ट्रफ रेखा के रूप में मौजूद है। इन मौसम प्रणालियों के प्रभाव से गुरुवार को कटनी, सागर, सिवनी, सीधी, रीवा, शहदेल, डिंडोरी, जबलपुर, छतरपुर, पन्ना जिलों में भारी बारिश की संभावना है।

    रुक-रुक कर जारी रहेगी बारिश

    नर्मदापुरम, ग्वालियर, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, चंबल संभाग के जिलों में बारिश और गरज के साथ बारिश होगी। मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्व वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने कहा कि बंगाल की खाड़ी के आसपास बना चक्रवात पश्चिमी दिशा की ओर बढ़ रहा है।

    अब अरब सागर से भी इस मौसम प्रणाली को नमी मिलने लगी है। वहीं, बंगाल की खाड़ी से उत्तराखंड तक ट्रफ रेखा भी काफी मजबूत है। इसके चलते लगातार नमी के चलते पूरे राज्य में बारिश हो रही है। अजय शुक्ला के मुताबिक, राज्य में दो-तीन दिनों तक रुक-रुक कर बारिश जारी रहेगी।

    यह भी पढ़ें-

    MP में अब हिंदी में होगी MBBS की पढ़ाई, गृहमंत्री अमित शाह करेंगे मेडिकल के हिंदी पाठ्यक्रम का शुभारंभ

    Raipur Crime: इंग्‍लैंड से नवा रायपुर घूमने आये परिवार से 3 लाख की लूट, सीसीटीवी खंगालने में लगी पुलिस