Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नहीं देना पड़ेगा ब्लड सैंपल, अब फूंक मारते ही पता चल सकेगा शरीर में शुगर का लेवल

    Updated: Wed, 29 Jan 2025 05:21 PM (IST)

    देश मधुमेह (शुगर) के रोगियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। मधुमेह के मरीज हमेशा शरीर में शुगर लेवल की जांच करते हैं। इस बीच एक ऐसे नवाचार को विकसित किया गया जो शुगर रोगियों के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। नए डिवाइस की मदद से केवल फूंक मारने पर शरीर में शुगर लेवल की मात्रा का पता चल सकेगा।

    Hero Image
    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सामने नईदिल्ली में माडल को प्रस्तुत करती पल्लवी ऐड़े। (फोटो- जेएनएन)

    योगेश कुमार गौतम, बालाघाट। मधुमेह रोगियों को शर्करा (शुगर) की मात्रा का पता लगाने के लिए अब रक्त का नमूना देने से मुक्ति मिल सकती है। शासकीय जटाशंकर त्रिवेदी पीजी कालेज, बालाघाट के सहायक प्राध्यापक डॉ. दुर्गेश अगासे और उनकी टीम ने ऐसा यंत्र तैयार किया है, जिसमें मात्र फूंक मारते ही मधुमेह रोगी के शरीर में शर्करा के स्तर का पता चल सकेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने इसे ‘नान इनवेसिव ब्लड ग्लूकोज मेजरिंग डिवाइस’ नाम दिया है। हाल ही में दिल्ली में संपन्न ‘विकसित भारत-यंग लीडर्स डॉयलाग' कार्यक्रम में देशभर के 72 प्रोजेक्ट के साथ इसे प्रदर्शित किया गया था। इसमें इसे पांचवां स्थान मिला है। पीएम गैलरी में चुने गए देशभर के 12 प्रोजेक्ट में भी इसे शामिल किया गया है। इस प्रोजेक्ट का पेटेंट प्रकाशित हो चुका है। डॉ. अगासे की टीम में हर्ष तिवारी, पल्लवी ऐड़े, वर्षा धुर्वे, रश्मि उरकुड़े और अंकित काले हैं।

    यह यंत्र इस मायने में भी अनूठा है कि इसे विकसित करने की परियोजना में किसी कंपनी से तकनीकी या आर्थिक सहायता नहीं ली गई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यंत्र की सराहना की। उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर इसकी तस्वीर भी अपलोड की है।

    बालाघाट के वरिष्ठ चिकित्सक एमडी मेडिसिन (कार्डियो डॉयबिटोलाजिस्ट) डॉ. बीएम शरणागत का कहना है कि अगर डिवाइस एसीटोन से शर्करा का स्तर बता रही है, तो मधुमेह रोगियों के लिए कारगर साबित होगी। इसे बेहतर किया जा सकता है। मधुमेह रोग विशेषज्ञ व जनरल फिजिशियन डॉ. वेदप्रकाश लिल्हारे का कहना है कि ये डिवाइस उन मधुमेह रोगियों के लिए कारगर होगा, जिनके शरीर में कीटोन बनता है। इसी से एसीटोन का उत्सर्जन होता है।

    ब्रीथ एनालाइजर की तर्ज पर तैयार किया डिवाइस

    डॉ. अगासे ने बताया कि इसे तैयार करने का आइडिया मधुमेह के मरीज के मेटाबालिज्म का अध्ययन करने के दौरान आया। इसमें पता चला कि मेटाबालिज्म कीटोजेनिक मेटाबालिज्म की तरफ शिफ्ट हो जाता है। कीटोन का ही एक प्रकार है एसीटोन, जो मधुमेह रोगी द्वारा श्वास लेने में नाक के माध्यम से निकलता है। एसीटोन गैस स्वरूप में होता है। टीम ने ब्रीथ एनालाइजर की तर्ज पर यह यंत्र तैयार किया।

    इससे शर्करा पता करने वाली मशीन में उंगली से रक्त निकालकर स्ट्रिप पर रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसमें लगा सेंसर रोगी की श्वास से निकलने वाले एसीटोन से उसके शरीर में शुगर की मात्रा दर्शाएगा। टीम में हर्ष तिवारी ने भी अहम भूमिका निभाई है। टीम की पल्लवी ऐड़े ने दिल्ली में प्रोजेक्ट को पीएम के सामने प्रदर्शित किया। इस प्रोजेक्ट को जिला, संभाग, प्रदेश स्तर पर प्रथम स्थान मिल चुका है।

    शर्करा के स्तर की हो सकेगी सतत निगरानी

    अगर आइसीयू में भर्ती मधुमेह रोगी के शुगर की लगातार निगरानी रखनी है, तो यह यंत्र उपयोगी सिद्ध होगा। रोगी के मुंह पर मास्क के रूप में इसे रखकर स्क्रीन पर मरीज के शुगर की सतत निगरानी की जा सकेगी। हार्ट बीट की तरह स्क्रीन पर रोगी का शर्करा का स्तर स्क्रीन पर दिखाई देगा। डॉ. अगासे कैंसर बायोलाजी में पीएचडी किया है। उन्होंने बायोटेक्नोलाजी से बीएससी, जेनेटिक इंजीनियरिंग (इंदौर) से एमएससी किया है। उनका एक और प्रोजेक्ट का पेटेंट है। डॉ. अगासे के राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के 19 प्रकाशन प्रकाशित हो चुके हैं।

    50 से ज्यादा मधुमेह रोगियों का किया अध्ययन

    50 से ज्यादा मधुमेह रोगियों के एसीटोन की मात्रा और उसी समय उनके शरीर के ब्लड शुगर की मात्रा का अध्ययन किया गया। दोनों के बीच के समीकरण को खोजने के बाद डिवाइस तैयार किया गया। इसे एक प्रोग्राम में बदलकर इसमें सेंसर का इस्तेमाल किया। डॉ. अगासे का कहना है कि इस सेंसर को और अपडेट किया जा रहा है।

    डिवाइस को विकसित करने के लिए जरूरी फंडिंग और तकनीकी सहयोग के लिए भोपाल स्थित मैनिट संस्था के इंजीनियरों ने रुचि दिखाई है। डॉ. अगासे का कहना है कि अगर कोई कंपनी एसीटोन के सेंसर को विकसित करने में सहयोग करती है, तो यह परियोजना मधुमेह रोगियों के लिए लाभप्रद सिद्ध होगी।

    यह भी पढ़ें: लोकसभा-विधानसभा क्षेत्रों के परिसीमन की तैयारी में जुटी पार्टियां, कांग्रेस ने बनाई समिति; क्या है बीजेपी का प्लान

    यह भी पढ़ें: एक डॉक्टर ऐसा भी! मरीजों का फ्री इलाज करते हैं डॉ. दहिया, मोटी सैलरी छोड़ PGI से ले चुके हैं VRS, बताया जीवन का उद्देश्य

    comedy show banner
    comedy show banner