Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोकसभा-विधानसभा क्षेत्रों के परिसीमन की तैयारी में जुटी पार्टियां, कांग्रेस ने बनाई समिति; क्या है बीजेपी का प्लान

    Updated: Mon, 20 Jan 2025 07:21 PM (IST)

    मध्य प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस लोकसभा और विधानसभा क्षेत्रों की परिसीमन की तैयारियों में लग गई हैं। मध्य प्रदेश में परिसीमन के लिए आयोग के समक्ष अपने सुझाव रखने के लिए भाजपा और कांग्रेस ने अपने नेताओं से सुझाव मांगे हैं। कांग्रेस ने परिसीमन की तैयारी के लिए राज्य सभा सदस्य विवेक तनखा की अध्यक्षता में समिति बना दी है।

    Hero Image
    लोकसभा-विधानसभा क्षेत्रों के परिसीमन की तैयारी में जुटी भाजपा-कांग्रेस।

    जेएनएन, भोपाल। आगामी लोकसभा और विधानसभा के चुनाव नए परिसीमन के आधार पर होंगे। केंद्र सरकार आयोग गठित करेगी और राजनीतिक दलों के साथ विचार-विमर्श करेगी। मध्य प्रदेश में परिसीमन के लिए आयोग के समक्ष अपने सुझाव रखने के लिए भाजपा और कांग्रेस ने अपने नेताओं से सुझाव मांगे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इधर, कांग्रेस ने परिसीमन की तैयारी के लिए राज्य सभा सदस्य विवेक तनखा की अध्यक्षता में समिति बना दी है। अब जिला स्तर पर समिति बनाई जाएंगी। वहीं, भाजपा ने आंतरिक तैयारी प्रारंभ कर दी है। पार्टी ने सभी जनप्रतिनिधियों से कहा है कि जिन क्षेत्रों की जनसंख्या बढ़ी है, वहां परिसीमन के लिए अपने प्रस्ताव आयोग को देने की अभी से तैयारियां प्रारंभ कर पार्टी को जानकारी पहुंचाएं।

    अब नए परिसीमन में होंगे चुनाव

    प्रदेश में 2028 के विधानसभा और 2029 में प्रस्तावित लोकसभा चुनाव नए परिसीमन से कराने की तैयारी है। इसका आधार नई जनगणना होगी। जनगणना की प्रक्रिया इसी वर्ष प्रारंभ होकर 2027 में पूरी हो जाएगी। इसे देखते हुए कांग्रेस ने राज्य स्तर पर समिति बना दी है।

    समिति के पदाधिकारी जेपी धनोपिया का कहना है कि हमने सभी विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूची, मतदान केंद्रों की स्थिति और वर्तमान जनसंख्या जानकारी मांगी है। इसके आधार पर प्रस्ताव तैयार करेंगे। इसके साथ ही जिला स्तर पर समिति भी बना रहे हैं, जिसमें वर्तमान और पूर्व विधायक, सांसद, जिला और ब्लाक अध्यक्ष रहेंगे। ये अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों की भौगोलिक और जनसंख्या के हिसाब से रिपोर्ट तैयार करेंगे।

    बीजेपी ने क्या कहा?

    वहीं, भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल का कहना है कि हमारा काम निरंतर चलता रहता है। प्रत्येक मतदान केंद्र तक हमारा संगठन है और सभी जानकारियां एक क्लिक पर उपलब्ध हैं। परिसीमन हो या फिर कोई अन्य गतिविधि, हमारी तैयारी रहती है। जब आयोग आएगा तो उसके सामने संपूर्ण तथ्यों के साथ पार्टी अपनी बात रखेगी।

    यह भी पढ़ें: अतुल सुभाष की तरह वीडियो बनाकर एमपी के युवक ने किया सुसाइड, बोला- पत्नी मुझे टार्चर करती है...

    यह भी पढ़ें: साइबर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, कैसे खुला 2000 करोड़ की ठगी का मामला

    comedy show banner
    comedy show banner