Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साइबर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, कैसे खुला 2000 करोड़ की ठगी का मामला

    Updated: Sun, 19 Jan 2025 11:30 PM (IST)

    MP के ATS को एक बड़े ग्रुप के बारे में पता चला है जो साइबर ठगी की घटनाओं को अंजाम देते थे। इन ठगों ने देशभर में लगभग 2000 करोड़ रुपये की साइबर ठगी की है। लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर लोगों को ठगते थे। बिहार आंध्र प्रदेश हरियाणा मध्य प्रदेश दिल्ली सहित कई राज्यों और खाड़ी देशों में इनके नेटवर्क का पता चला है।

    Hero Image
    सुरक्षा कर्मियों से धोखाधड़ी के बाद खुला 2000 करोड़ की साइबर ठगी का मामला। (फोटो- जागरण ग्राफिक्स)

    जेएनएन, भोपाल। सतना की सीमेंट फैक्ट्री के 16 सुरक्षाकर्मियों से साइबर धोखाधड़ी करने वालों ने देशभर में लगभग 2000 करोड़ रुपये की साइबर ठगी की है। मध्य प्रदेश एटीएस की जांच में पता चला है कि ठगों ने सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए जो खाते खुलवाए और जिनसे लाखों रुपये इधर से उधर किए गए, उन्हें देश के विभिन्न राज्यों में साइबर जालसाजों को बेचा गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मामले की जांच कर रही पुलिस को बिहार, आंध्र प्रदेश, हरियाणा, मध्य प्रदेश, दिल्ली सहित कई राज्यों और खाड़ी देशों में इनके नेटवर्क का पता चला है। ठगी की राशि आतंकियों तक पहुंचने के संदेह में भी पुलिस जांच कर रही है।

    जांच में क्या आया सामने?

    पुलिस की जांच में सामने आया है कि सतना और जबलपुर जिलों में ही ठगों ने 450 से अधिक लोगों के म्यूल अकाउंट खुलवाए। इस प्रकार के अकाउंट में आमतौर पर किसी अन्य व्यक्ति या संगठन के पैसे जमा किए जाते हैं, जो अक्सर अवैध स्त्रोतों से आते हैं। ठगों ने किसान सम्मान निधि, वृद्धावस्था पेंशन, संबल योजना और बेरोजगारी भत्ता योजना जैसी विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत वित्तीय लाभ देने को वादा किया था।

    एक सुरक्षा गार्ड ने जालसाजों द्वारा खोले गए अपने बैंक खाते के विवरण के बारे में बैंक के कियोस्क से जांच की, तो वह जानकर हैरान रह गया कि उसके नाम के खाते से लाखों रुपये का लेन-देन हुआ। सतना में इसी सीमेंट इकाई के अन्य गार्डों के नाम पर खोले गए खातों में भी इसी तरह की धनराशि का पता चला।

    बता दें कि साइबर ठगी के मामले में मध्य प्रदेश एटीएस ने छह संदिग्धों को सात जनवरी को गुरुग्राम (हरियाणा) में हिरासत में लिया था। इनमें बिहार के हिमांशु कुमार की हिरासत से कूदकर भागने के दौरान मौत हो गई थी। पांच को जबलपुर साइबर पुलिस लेकर आई थी, जिन्हें जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने मामले में अब तक 23 आरोपितों को गिरफ्तार किया है।

    बैंक कर्मचारी बनकर संपर्क करते थे ठग

    जांच में पता चला कि सतना के कुछ स्थानीय लोगों के साथ जबलपुर के कुछ युवकों ने सीमेंट कारखाने के गार्डों से बैंकों के प्रतिनिधि बनकर संपर्क किया। उन्होंने उन्हें बैंक खाते खोलने के लिए राजी कर लिया। जालसाजों ने अपने फोन नंबर केवाइसी दस्तावेजों में दर्ज करवाए, ताकि खातों (म्यूल अकाउंट) की नेट-मोबाइल बैंकिंग का संचालन उनके पास ही रहे।

    यह भी पढें: MP News: राज्यपाल के काफिले के पास खड़ा था युवक, अचानक पहुंचे ट्रैफिक जवान ने कर दी पिटाई और फिर...

    यह भी पढ़ें: MP के रायसेन में वन विभाग की टीम पर हमला, एक कर्मचारी घायल; बोरवेल की खुदाई रोकने की गई थी टीम

    comedy show banner
    comedy show banner