Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    भारत जोड़ो यात्रा: ठंड में राहुल गांधी के टी शर्ट पहनकर यात्रा करने पर नरोत्तम मिश्रा की कांग्रेसियों को सलाह

    By Jagran NewsEdited By: Piyush Kumar
    Updated: Tue, 27 Dec 2022 01:54 PM (IST)

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा के दौरान टी शर्ट पहन कर सर्दी के मौसम में पैदल चलने पर मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने चुटकी ली है और कांग्रेसियों को सलाह दी है।

    Hero Image
    भारत जोड़ो यात्रा: ठंड में राहुल गांधी के टी शर्ट पहनकर यात्रा करने पर नरोत्तम मिश्रा की कांग्रेसियों को सलाह

    मध्य प्रदेश, भोपाल: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा के दौरान टी शर्ट पहन कर सर्दी के मौसम में पैदल चलने पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने चुटकी ली है और कांग्रेसियों को सलाह दी है। नरोत्‍तम मिश्रा ने कहा कि 'राहुल गांधी को अपने स्वास्थ्य से खिलवाड़ नहीं करना चाहिए। मेरी कांग्रेसियों को सलाह है कि कोई उन्हें जाकर बता दे कि सर्दी आ गई है'। इस मामले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश से जब पूछा गया था कि इतनी सर्दी में राहुल टी शर्ट में कैसे घुम रहे हैं तो जवाब में जयराम रमेश ने कहा कि राहुल गांधी थिक स्किन के हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जयराम रमेश के बयान पर नरोत्तम मिश्रा का पलटवार

    जयराम रमेंश के इस बयान पर पलटवार करते हुए गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि 'जयराम रमेश ने जो राहुल गांधी के लिए शब्दों का प्रयोग किया है, यह आपकी परंपरागत कैंब्रिज की अंग्रेजी के शब्दों का उत्तर नहीं है. यह आपके मन के भाव हैं, जो बाहर निकल रहे हैं। किसी भी सम्मानित जनप्रतिनिधि के लिए इस तरह के शब्दों थिक स्किन के प्रयोग की मैं कड़ी निंदा करता हूं। उन्हें इस तरह के शब्दों का प्रयोग नहीं करना चाहिए'।

    सलमान खुर्शीद के बयान की आलोचना

    गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता सलमान खुर्शीद के उस बयान की भी आलोचना की है, जिसमें उन्‍होंने राहुल गांधी की तुलना भगवान राम से की थी। नरोत्‍तम ने कहा कि खुर्शीद जी ने चाटुकारिता की सारी हदें पार कर दीं। खुर्शीद जी, नर की तुलना नारायण से करना, यह कोई भी उचित नहीं मानेगा। ये चाटुकारिता की पराकाष्‍ठा है। ऐसी चाटुकारिता से खुर्शीद जी दूसरों की भावनाओं को आहत कर रहे हैं। कहां 10 जनपथ के रहने वाले राहुल जी, और कहां अपने पिता के आदेश पर 14 वर्षों तक वन-वन घूमने वाले वनवासी राम जी, जो वन में घूमने के मर्यादा पुरुषोत्‍तम राम हो गए। कहां उन्होने भालुओं और वानरों की सेना लेकर राष्ट्र का वंदन किया और लंका को नेस्तनाबूत किया और कहां सरहद पर हमारे जवानों के लिए अपमान की भाषा बोलने वालों की आप नारायण से तुलना कर रहे हो। ये जवानों की भी भावनाओं को आहत करने वाला है।

    यह भी पढ़ें : MP News: ग्वालियर पुलिस का अजीबो गरीब कारनामा, कार में हेलमेट न पहनने पर लगाया 500 रुपये का जुर्माना

    यह भी पढ़ें: अनुराग ठाकुर बोले- क्या कांग्रेस सांसद को सेना पर भरोसा नहीं, राहुल अब भी 1962 में जी रहे हैं