Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    MP News: ग्वालियर पुलिस का अजीबो गरीब कारनामा, कार में हेलमेट न पहनने पर लगाया 500 रुपये का जुर्माना

    By Jagran NewsEdited By: Piyush Kumar
    Updated: Tue, 27 Dec 2022 01:15 PM (IST)

    ग्वालियर में ट्रैफिक पुलिस का अजीबो गरीब कारनामा सामने आया है। ट्रैफिक पुलिस कार के चालक का हेलमेट न पहनने पर चालान काट दिया। इतना ही नहीं 250 रुपये की रसीद भी थमा दी और कार ओवरस्पीड होने की वजह से 500 रुपए फाइन भी वसूला।

    Hero Image
    ग्वालियर पुलिस का अजीबो गरीब कारनामा, कार में हेलमेट न पहनने पर लगाया 500 रुपये का जुर्माना

    मध्य प्रदेश, भोपाल: ग्वालियर में ट्रैफिक पुलिस का अजीबो गरीब कारनामा सामने आया है। ट्रैफिक पुलिस कार के चालक का हेलमेट न पहनने पर चालान काट दिया। इतना ही नहीं 250 रुपये की रसीद भी थमा दी और कार ओवरस्पीड होने की वजह से 500 रुपए फाइन भी वसूला। यह वाक्या डबरा से आमखो लौट रहे एक परिवार के साथ जौरासी घाटी ट्रैफिक पुलिस प्वाइंट पर हुआ। जो रसीद कार चालक को मिली है, उस पर सूबेदार राधावल्लभ गुर्जर का नाम अंकित है। यानी यह मशीन उन्हीं के नाम पर अलाट है। बिना उनकी मानीटरिंग के यह मशीन आपरेट हो ही नहीं सकती।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाड़ी की गति तेज होने पर लगाया फाइन

    जानकारी के मुताबिक, ग्वालियर के आमखो इलाके में रहने वाले सुधीर (परिवर्तित नाम) 23 दिसंबर को बहू की विदा कराकर डबरा स्थित बेटे की ससुराल से घर जा रहे थे। वह अपनी कार एमपी07 6954 से आ रहे थे। जैसे ही जौरासी घाटी के पास पहुंचे तो ट्रैफिक पुलिस का प्वाइंट यहां लगा था। पुलिसकर्मियों ने रोका और कहा- गाड़ी की गति निर्धारित गति से अधिक थी, इसलिए एक हजार रुपये का ओवरस्पीड का चालान कटेगा। बाद में सुधीर के गुजारिश करने पर ट्रैफिक पुलिस ने 500 रुपये लिया।

    रसीद से खुला ट्रैफिक पुलिस का भेद

    ट्रैफिक पुलिस ने सुधीर से 500 रुपये लिए और पीओएस मशीन से एक रसीद दी। जब उन्होंने देखा तो रसीद 250 रुपये की थी, वह कार से थे, लेकिन रसीद पर लिखा था दो पहिया वाहन चलाते समय चालक द्वारा हेलमेट नहीं पहना गया था। जब उन्होंने पूछा तो बोले एक हजार का चालान कटने से ठीक है। रसीद लो, चलते बनो। वह रसीद लेकर ग्वालियर आए। फिर मामले की जानकारी एसएसपी अमित सांघी क दी। एसएसपी ने मामले का संज्ञान लेते हुए कहा कि 'यह तो बहुत ही गलत है। इस तरह की लापरवाही बिलकुल ही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस प्रकरण की जांच कराई जाएगी अगर चालान काटने में इस तरह की गड़बड़ करने वाला दोषी होगा तो निलंबित भी किया जाएगा'।

    यह भी पढ़ें:  अनुराग ठाकुर बोले- क्या कांग्रेस सांसद को सेना पर भरोसा नहीं, राहुल अब भी 1962 में जी रहे हैं

    यह भी पढ़ें: बदलते मौसम और बढ़ते तापमान से भी बेअसर रहेगी चने की उपज, महिला विज्ञानी ने तैयार की तीन नई प्रजातियां