Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गृहमंत्री नरोत्‍तम मिश्रा ने कांग्रेस नेता जीतू पटवारी पर बोला हमला, सदन को गुमराह करने का लगाया आरोप

    By Jagran NewsEdited By: Piyush Kumar
    Updated: Fri, 23 Dec 2022 04:19 PM (IST)

    प्रदेश के संसदीय कार्य मंत्री डा. नरोत्‍तम मिश्रा ने कांग्रेस नेता जीतू पटवारी पर हमला बोला है। नरोत्‍तम मिश्रा ने जीतू पटवारी पर विधानसभा में गलत जानकारी देने का आरोप लगाया है। इसके लिए उनपर कार्यवाही की भी मांग की है।

    Hero Image
    गृहमंत्री नरोत्‍तम मिश्रा ने कांग्रेस नेता जीतू पटवारी पर बोला हमला, सदन को गुमराह करने का लगाया आरोप

    मध्य प्रदेश, भोपाल: प्रदेश के संसदीय कार्य मंत्री डा. नरोत्‍तम मिश्रा ने कांग्रेस नेता जीतू पटवारी पर हमला बोला है। नरोत्‍तम मिश्रा ने जीतू पटवारी पर विधानसभा में गलत जानकारी देने का आरोप लगाया है। नरोत्‍तम मिश्रा ने कहा कि गुरुवार को अविश्‍वास प्रस्‍ताव पर चर्चा के दौरान सदन में जीतू पटवारी ने गलत जानकारी दी। इसके लिए उनपर कार्यवाही की भी मांग की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सदन में गलत जानकारी देना का आरोप

    डा. नरोत्‍तम मिश्रा ने गुरुवार को विधानसभा के सदन में अविश्‍वास प्रस्‍ताव पर चर्चा के दौरान विपक्षी विधायकों के आचरण के बहाने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला। संसद से निकलने के बाद नरोत्तम मिश्रा ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि परिशिष्ट अ में बीजेपी कार्यालय में भोजन और नाश्ते की जानकारी बताई, लेकिन उसका भुगतान भाजपा द्वारा किया गया यह तथ्य जीतू ने छिपा लिया। नरोत्‍तम मिश्रा ने जीतू पटवारी पर सदन को गुमराह करने का आरोप लगाया और कहा कि भाजपा के विधायक यह प्रश्न संदर्भ समिति में मामला लेकर जाएंगे और उन पर कार्रवाई की मांग करेंगे। आगे गृहमंत्री ने कहा कि, अपने पाप के लिए कोई व्‍यक्‍ति इस पवित्र सदन का उपयोग कैसे करता है, यह नजारा गुरुवार को देखने को मिला। कोई व्‍यक्‍ति अपने हितों के लिए कैसे पार्टी को गर्त में ले जाता है, ये भी कल सदन में देखा।

    कमलनाथ और डा गोविंद सिंह भी निशाने पर

    गृहमंत्री ने विपक्ष पर वार करते हुए कमलनाथ और गोविंद सिंह को भी लपेटे में लेते हुए कहा कि कल सदन की बड़ी विचित्र स्‍थिति थी। सरपंच और उपसरपंच दोनों गायब थे। गांव लूटने की, श्रेय लूटने की होड़ कोई तीसरा ही कर रहा था। बिना ड्राइवर व कंडक्‍टर के गाड़ी चल रही थी कल। इनकी पार्टी के प्रदेशाध्‍यक्ष कमल नाथ जी कहते हैं कि सदन में भाजपा की बकवास सुनने नहीं जाता हूं। कल हमने देखा कि कांग्रेस का अविश्‍वास प्रस्‍ताव था और उन्‍होंने उसे ही बकवास मान लिया और सुनने ही नहीं आए। पूरे विपक्ष पर निशाना लगाते हुए गृहमंत्री ने कहा- कल सदन में कांग्रेसियों में होड़ लगी हुई थी कि कौन कितना झूठ बोल सकता है।

    यह भी पढ़े: Bhopal News: डेंगू को मात देकर भोपाल की 10 साल की बेटी दीक्षा सिंह ने जीता कराटे में गोल्ड मेडल

    यह भी पढ़े: MP News : 'सीएम शिवराज पर जूता फेंकने वाले को 25 हजार डॉलर का इनाम', खालिस्तानी आतंकी पन्नू का ऐलान