Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MP News : 'सीएम शिवराज पर जूता फेंकने वाले को 25 हजार डॉलर का इनाम', खालिस्तानी आतंकी पन्नू का ऐलान

    By Jagran NewsEdited By: Piyush Kumar
    Updated: Fri, 23 Dec 2022 01:19 PM (IST)

    जबलपुर में खलिस्तानी आतंकवादी जरनैल सिंह भिंडरावाले के एक समर्थक की गिरफ्तारी का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। भिंडरावाले के समर्थक की गिरफ्तारी से स ...और पढ़ें

    Hero Image
    'सीएम शिवराज पर जूता फेंकने वाले को 25 हजार डॉलर का इनाम', खालिस्तानी आतंकी पन्नू का ऐलान

    मध्य प्रदेश, भोपाल: जबलपुर में खलिस्तानी आतंकवादी जरनैल सिंह भिंडरावाले के एक समर्थक की गिरफ्तारी का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। भिंडरावाले के समर्थक की गिरफ्तारी से संगठन सिख फॉर जस्टिस यानी एसजीएफ का नेता गुरपतवंत सिंह पन्नू भड़क गया है। पन्नू ने एक वीडियो संदेश जारी कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के ऊपर जूता फेंकने वाले को 25 हजार डालर इनाम देने का ऐलान किया है। पन्नू का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में पन्नू भिंडरावाले के समर्थकों को आतंकवादी कहने से नाराजगी जताई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोशल मीडिया पर पन्नू का वीडियो वायरल

    पन्नू ने इंटरनेट मीडिया में वीडियो और संदेश ट्वीट किया है। वीडियो के जरिए वह जबलपुर से भिंडरावाले के समर्थक परम जोत सिंह सांगा की गिरफ्तारी पर नाराजगी जताई है। साथ ही पन्नू भिंडरावाले के समर्थक को आतंकवादी कहने से भी नाराज है। वीडियो में पन्नू बोल रहा है कि 'हम इंडियन कॉन्स्टिट्यूशन पर भरोसा नहीं करते, न ही हम यूनियन के तौर पर भारत में भरोसा करते हैं' इसलिए ये चुनौती दे रहा हूं। मध्‍य प्रदेश के सिख समुदाय और सिख नेताओं के लिए यह चुनौती है कि वे शिवराज सिंह चौहान पर जूता फेंकें और 25 हजार डालर जीतें। शिवराज सिंह चौहान के लिए अब वापसी का कोई रास्‍ता नहीं। शहीद भिंडरावाले को आतंकी नहीं कहा जा सकता'।

    रांझी से खलिस्तानी समर्थक की गिरफ्तारी

    उल्लेखनीय है कि जबलपुर के रांझी में पुलिस ने खलिस्तानी आतंकी के एक समर्थक को मंगलवार देर रात गिरफ्तार किया था। आरोपी के खिलाफ रांझी थाने में विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। खलिस्तानी समर्थक दो दिन पूर्व रांझी से निकली एक धार्मिक रैली में शामिल हुआ था, रैली में वह ट्रैक्टर पर था और उसने ट्रैक्टर पर खलिस्तानी आतंकी खलिस्तानी आतंकवादी जरनैल सिंह भिंडरावाले की फोटो लगाई थी। स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक और इसका पूरा परिवार भिंडरवाले से प्रभावित बताया जा रहा है।

    यह भी पढ़ें:  Ballia Express में बदमाश ने फैलाई दहशत, समझाने पर यात्री के सीने में घोंप दिया चाकू; हालत गंभीर

    जानकारी के मुताबिक आरोपी रांझी के रावण पार्क का रहने वाला है। इसके पिता का दूध का कारोबार है। 22 वर्षीय परम जोत सिंह सांगा के पिता ने दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन में हिस्सा लिया था। वहीं परम जोत भी उनके साथ दिल्ली गया था। पुलिस के अनुसार परम जोत ट्रैक्टर में लगे म्यूजिक सिस्टम पर खालिस्तान समर्थक जरनैल सिंह भिंडरावाले के गाने भी बजा रहा था। पीछे की तरफ जरनैल सिंह भिंडरावाले की फोटो चिपकाई गई थी। फोटो के कैप्शन में लिखा था 'नो कॉम्पिटिशन'।

    यह भी पढ़ें:  MP Board Exam 2023: 5वीं-8वीं की वार्षिक परीक्षाएं 23 मार्च से, बोर्ड ने जारी किया टाइम-टेबल