Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Seoni: बाइक से बहन के ससुराल जा रहा था युवक, अचानक जेब में रखा फोन हुआ ब्लास्ट, पीड़ित की हालत गंभीर

    By Jagran NewsEdited By: Shalini Kumari
    Updated: Sat, 17 Jun 2023 02:35 PM (IST)

    Seoni News सिवनी में अपने बहन के ससुराल जाते वक्त के युवक के जेब में रखा फोन ब्लास्ट हो गया है। इसके बाद राहगीरों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन फिलहाल उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

    Hero Image
    जेब में रखा फोन ब्लास्ट होने से एक युवक गंभीर रूप से घायल

    सिवनी, ऑनलाइन डेस्क। मध्य प्रदेश के सिवनी से एक घटना सामने आ रही है, जिसमें एक आदमी के जेब में मोबाइल फटने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया।  दरअसल, जिस दौरान यह घटना हुई, उस समय पीड़ित बाइक चला रहा था, तभी अचानक तेज धमाका हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जीजा के घर हिनोतिया गांव जा रहा था

    गोपालगंज निवासी अखिलेश साहू शुक्रवार को बाइक से अपने जीजा के घर हिनोतिया गांव जा रहा था। हिनोतिया से कुछ दूर पहले ही युवक के जेब में रखा मोबाइल अचानक ब्लास्ट हो गया। धमाका इतना तेज थी कि पीड़ित बाइक समेत सड़क पर ही गिर गया। यह घटना जिले के कन्हीवाडा थाना अंतर्गत हिनोतिया गांव के पास ही हुआ। इसके बाद घटनास्थल पर मौजूद राहगीरों ने युवक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

    धमाके में युवक गंभीर रूप से घायल

    बताया जा रहा है कि धमाका मोबाइल में किसी बम की तरह ब्लास्ट हुआ। फिलहाल, घायल युवक का इलाज जारी है और उसके होश में आने का इंतजार है। पीड़ित के परिवार को घटना की जानकारी दे दी गई है।