Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MP News: PM Modi की भोपाल रैली में कार्यकर्ताओं को ले जा रही बस की टक्कर, 39 लोग घायल; एक शख्स की हालत गंभीर

    By AgencyEdited By: Shalini Kumari
    Updated: Mon, 25 Sep 2023 12:22 PM (IST)

    भोपाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के आयोजन स्थल पर भाजपा कार्यकर्ताओं को ले जा रही निजी बस खरगोन जिले में एक खड़े ट्रक से टकरा गई जिसमें लगभ ...और पढ़ें

    Hero Image
    भाजपा कार्यकर्ताओं को ले जा रही बस की ट्रक से हुई टक्कर

    खरगोन, पीटीआई। भोपाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के आयोजन स्थल पर कार्यकर्ताओं को ले जा रही निजी बस खरगोन जिले में एक खड़े ट्रक से टकरा गई। इसमें लगभग 39 कार्यकर्ता घायल हो गए, जिनमें से एक गंभीर रूप से घायल हो गया है। पुलिस ने सोमवार को इस बात की जानकारी दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम मोदी की रैली में होना था शामिल

    एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना रविवार रात कसरावद पुलिस थाने की सीमा के अंतर्गत हुई। प्रधानमंत्री सोमवार को मध्य प्रदेश की राजधानी में भाजपा कार्यकर्ताओं की एक विशाल बैठक को संबोधित कर रहे हैं।

    खड़ी ट्रक से टकराई बस

    अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (एसडीओपी) मनोहर गवली ने कहा कि गोपालपुरा गांव के पास निजी बस खड़े ट्रक से टकरा गई। समाचार एजेंसी पीटीआई ने खरगोन जिला अस्पताल के सिविल सर्जन अमर सिंह चौहान के हवाले से बताया कि 39 घायलों को अस्पताल लाया गया था।

    यह भी पढ़ें: MP News: शहडोल-उमरिया हाईवे पर पेड़ से टकराई कार, 5 लोगों की मौके पर ही मौत; जन्मदिन मनाने गए थे सभी दोस्त

    एक शख्स की हालत गंभीर

    सर्जन ने कहा, "ज्यादातर घायलों को प्रारंभिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई, जबकि उनमें से एक, जो गंभीर रूप से घायल था, उसको आगे के इलाज के लिए इंदौर रेफर किया गया।" चौहान ने कहा कि घायल व्यक्तियों ने डॉक्टरों को बताया कि वे प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भोपाल जा रहे थे, तभी यह दुर्घटना हुई।

    यह भी पढ़ें: MP: CM चौहान सीप अंबर सिंचाई परियोजना फेज- 2 का आज करेंगे भूमिपूजन, भैरुंदा को मिलेगी बड़ी सौगात