MP News: PM Modi की भोपाल रैली में कार्यकर्ताओं को ले जा रही बस की टक्कर, 39 लोग घायल; एक शख्स की हालत गंभीर
भोपाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के आयोजन स्थल पर भाजपा कार्यकर्ताओं को ले जा रही निजी बस खरगोन जिले में एक खड़े ट्रक से टकरा गई जिसमें लगभ ...और पढ़ें

खरगोन, पीटीआई। भोपाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के आयोजन स्थल पर कार्यकर्ताओं को ले जा रही निजी बस खरगोन जिले में एक खड़े ट्रक से टकरा गई। इसमें लगभग 39 कार्यकर्ता घायल हो गए, जिनमें से एक गंभीर रूप से घायल हो गया है। पुलिस ने सोमवार को इस बात की जानकारी दी है।
पीएम मोदी की रैली में होना था शामिल
एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना रविवार रात कसरावद पुलिस थाने की सीमा के अंतर्गत हुई। प्रधानमंत्री सोमवार को मध्य प्रदेश की राजधानी में भाजपा कार्यकर्ताओं की एक विशाल बैठक को संबोधित कर रहे हैं।
खड़ी ट्रक से टकराई बस
अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (एसडीओपी) मनोहर गवली ने कहा कि गोपालपुरा गांव के पास निजी बस खड़े ट्रक से टकरा गई। समाचार एजेंसी पीटीआई ने खरगोन जिला अस्पताल के सिविल सर्जन अमर सिंह चौहान के हवाले से बताया कि 39 घायलों को अस्पताल लाया गया था।
यह भी पढ़ें: MP News: शहडोल-उमरिया हाईवे पर पेड़ से टकराई कार, 5 लोगों की मौके पर ही मौत; जन्मदिन मनाने गए थे सभी दोस्त
एक शख्स की हालत गंभीर
सर्जन ने कहा, "ज्यादातर घायलों को प्रारंभिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई, जबकि उनमें से एक, जो गंभीर रूप से घायल था, उसको आगे के इलाज के लिए इंदौर रेफर किया गया।" चौहान ने कहा कि घायल व्यक्तियों ने डॉक्टरों को बताया कि वे प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भोपाल जा रहे थे, तभी यह दुर्घटना हुई।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।