MP News: शहडोल-उमरिया हाईवे पर पेड़ से टकराई कार, 5 लोगों की मौके पर ही मौत; जन्मदिन मनाने गए थे सभी दोस्त
शहडोल की सीमा से लगे उमरिया जिले के पाली रोड पर एक तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई है। पुलिस ने बताया कि मृतकों में खनि ...और पढ़ें

शहडोल, ऑनलाइन डेस्क। रविवार की देर रात शहडोल की सीमा से लगे उमरिया जिले के पाली रोड पर एक बड़ी दुर्घटना हो गई। दरअसल, यहां एक कार पेड़ से टकरा गई, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई है। फिलहाल, पुलिस ने मृतकों की पहचान कर ली है और उनके परिवारों को सूचित कर दिया गया है। पुलिस ने बताया कि मृतकों में खनिज विभाग शहडोल में पदस्थ निरीक्षक पुष्पेंद्र त्रिपाठी,लोक सेवा प्रबंधक अविनाश दुबे शाहिद पांच लोग शामिल है।
बर्थडे मनाकर लौट रहे थे सभी दोस्त
मिली जानकारी के मुताबिक, खनिज विभाग में पदस्थ निरीक्षक पुष्पेंद्र त्रिपाठी के रिश्तेदार रीवा से शहडोल आए हुए थे। इस दौरान यह सभी पुष्पेंद्र का जन्मदिन मनाने के लिए ढाबा गए थे। वापसी के दौरान इनकी तेज रफ्तार कार अचानक अनियंत्रित हो गई और पेड़ से जा टकराई। जानकारी के मुताबिक, इस कार के साथ दो कार और गई थी, जिसमें पुष्पेंद्र के बाकी दोस्त और रिश्तेदार सवार थे।
अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई कार
यह घटना उमरिया जिले के पाली थाने के घुनघुटी चौकी के मझगवां ग्राम के हाईवे में घटना हुई है। बताया जा रहा है कि एक गाड़ी आगे चल रही थी और एक पीछे चल रही थी। जिस गाड़ी के साथ हादसा हुआ है, वह बीच में चल रही थी, तभी तेज गति होने के कारण सड़क की किनारे मोड में अनियंत्रित होकर वह पेड़ से टकरा गई।
चार लोगों की मौके पर मौत
यह टक्कर काफी जोरदार थी, जिसके कारण चार दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई, लेकिन अवनीश दुबे की सांसे चल रही थी। पुलिस ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए पाली सरकारी अस्पताल भेजा। अवनीश दुबे को इलाज के लिए शहडोल के श्री राम अस्पताल में लाकर भर्ती कराया गया, लेकिन उनकी भी इलाज के दौरान मौत हो गई।
पुलिस ने बताया है कि पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिए जाएंगे। फिलहाल, सोमवार को आगे की प्रक्रिया चल रही है।
यह भी पढ़ें: Indore: 'बाइक पर नहीं बैठी तो गर्दन काट दूंगा', चाकू दिखाकर 12 साल की बच्ची को अगवा कर किया दुष्कर्म
यह भी पढ़ें: Indore: 24 घंटे में रिकॉर्ड तोड़ बारिश से बेहाल हुआ इंदौर, तालाब बनी सड़कें; लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।