Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MP: CM चौहान सीप अंबर सिंचाई परियोजना फेज- 2 का आज करेंगे भूमिपूजन, भैरुंदा को मिलेगी बड़ी सौगात

    By Akhilesh GuptaEdited By: Mohammad Sameer
    Updated: Sat, 23 Sep 2023 07:00 AM (IST)

    मुख्यमंत्री चौहान भैरुंदा में 190 करोड़ 11 लाख रुपये की लागत से बनने वाली सीप अंबर सिंचाई परियोजना काम्प्लेक्स फेज 2 का भूमिपूजन करेंगे। इस परियोजना के ...और पढ़ें

    Hero Image
    CM चौहान सीप अंबर सिंचाई परियोजना फेज- 2 का आज करेंगे भूमिपूजन (file photo)

    सीहोर, जेएनएन: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का 23 सितम्बर को जिले के भैरुंदा तहसील में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होना प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री चौहान भैरुंदा में 312 करोड़ 45 लाख रुपये के विभिन्न निर्माण एवं विकास कार्यों का भूमि पूजन तथा लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री चौहान 232 करोड़ 49 लाख रुपये के कार्यों का भूमि पूजन तथा 79 करोड़ 96 लाख रुपये के कार्यों का लोकार्पण करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री चौहान भैरुंदा में 190 करोड़ 11 लाख रुपये की लागत से बनने वाली सीप अंबर सिंचाई परियोजना काम्प्लेक्स फेज 2 का भूमिपूजन करेंगे। इस परियोजना के पूर्ण होने से 26 ग्रामों की 13 हजार 457 हेक्टेयर भूमि में सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इस परियोजना में नर्मदा नदी से पम्प हाऊस के माध्यम से पानी लिफ्ट कर प्रेशेराइज्ड पाइप प्रणाली और स्काडा तकनीकी द्वारा सिंचाई की जा सकेगी।

    यह भी पढ़ेंः जबलपुर में ट्रक की भीषण भिड़ंत, दूसरे वाहन को 200 मीटर तक घसीटा; चार की मौत

    इसके साथ ही 11 करोड़ 92 लाख की लागत से ग्राम टिगाली त्रिवेणी संगम में घाट, रिटेनिंग वाल एवं एप्रोच रोड़ निर्माण कार्य, 11 करोड़ 64 लाख रुपये की लागत से सातदेव घाट एवं रिटेनिंग वाल निर्माण कार्य, चार करोड़ 3 लाख रुपये की लागत से मण्डी में घाट एवं रिटेनिंग वाल निर्माण कार्य, 2 करोड़ 80 लाख रुपये की लागत से खडगांव बैराज,

    2 करोड़ 76 लाख रुपये की लागत से सोयत बैराज, 2 करोड़ 59 लाख रुपये की लागत से रेमलबाबा बैराज, 2 करोड़ 47 लाख रुपये की लागत से आगरा 2 बैराज, दो करोड़ 9 लाख 60 हजार रुपये की लागत से सीलकंठ मेन रोड से मुक्तिधाम तक मार्ग निर्माण तथा 2 करोड़ 6 लाख रुपये की लागत से सतराना बैराज के निर्माण कार्य का भूमि पूजन करेंगे।

    इन कार्यों का होगा लोकार्पण

    मुख्यमंत्री चौहान भैरून्दा में 77 करोड़ 59 लाख की लागत से नीलकंठ पेयजल परियोजना से पेयजल प्रदाय का शुभारम्भ करेंगे। इस परियोजना में मंडी के समीप नर्मदा नदी के किनारे इंटेकवेल से जल ग्रहण कर, सौंठिया में निर्मित जल शोधन संयंत्र में जल शुद्धिकरण उपरांत कुल 26 आरसीसी उच्चस्तरीय टंकियों के माध्यम से भैरुंदा विकासखण्ड के 44 ग्रामों के लगभग 6374 घरेलू नल कनेक्शनों के द्वारा लगभग 39.608 जनसंख्या को शुद्ध पेयजल प्राप्त होगा।

    इसके साथ ही मुख्यमंत्री चौहान एक करोड़ 56 लाख रुपये की लागत से नीलकंठ में घाट निर्माण कार्य तथा 81 लाख रुपये की लागत से मण्डी में घाट निर्माण कार्य का लोकार्पण करेंगे।