Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jabalpur Accident: जबलपुर में ट्रक की भीषण भिड़ंत, दूसरे वाहन को 200 मीटर तक घसीटा; चार की मौत

    By AgencyEdited By: Anurag Gupta
    Updated: Fri, 22 Sep 2023 05:26 PM (IST)

    मध्य प्रदेश के जबलपुर में शुक्रवार को भीषण सड़क दुर्घटना हुई। इस दुर्घटना में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल बताया जा रहा है। प्राप ...और पढ़ें

    Hero Image
    जबलपुर में एक टोल प्लाजा पर भीषण सड़क दुर्घटना (जागरण फोटो)

    जबलपुर, पीटीआई। मध्य प्रदेश के जबलपुर में शुक्रवार को भीषण सड़क दुर्घटना हुई। इस दुर्घटना में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल बताया जा रहा है। बता दें कि जबलपुर के मोहतरा इलाके में एक टोल प्लाजा के पास एक ट्रक की दूसरे ट्रक के साथ भीषण भिड़ंत हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: बेकाबू ट्रक ने स्कूटी सवार दंपती को मारी जोरदार टक्कर, भीषण सड़क हादसे में महिला की मौत

    कहां हुई यह घटना?

    एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, यह घटना जिला मुख्यालय से तकरीबन 32 किमी दूर गोसलपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मोहतरा इलाके में एक टोल प्लाजा के पास हुई।

    सिथोरा क्षेत्र के पुलिस उपमंडल अधिकारी पारुल शर्मा के मुताबिक, मृतकों की पहचान कर ली गई। मृतकों में ट्रक चालक प्रकाश बर्मन, क्लीनर संदीप उपाध्याय और उनके दोस्त संदीप बर्मन और शिवम कुशवाह शामिल है।

    उन्होंने कहा कि दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य दो की मौत अस्पताल ले जाते समय हुई। घायल व्यक्ति पवन कुशवाह को भर्ती कराया गया है।

    यह भी पढ़ें: गाजियाबाद में भीषण सड़क हादसा: डिवाइडर तोड़ते हुए कार में ट्रक ने मारी टक्कर, बुजुर्ग की मौत; दो घायल

    प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मोहतरा इलाके में स्थित टोल प्लाजा में खड़े हुए एक ट्रक को तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मारी और तकरीबन 200 मीटर तक घसीटा।