Delhi Accident: बेकाबू ट्रक ने स्कूटी सवार दंपती को मारी जोरदार टक्कर, भीषण सड़क हादसे में महिला की मौत
Delhi Accident News राजधानी दिल्ली के उत्तरी जिले के कश्मीरी गेट इलाके में बुधवार देर रात एक ट्रक ने स्कूटी सवार दंपती को टक्कर मारी दी। दोनों घायलों ...और पढ़ें

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। Delhi Accident: उत्तरी जिले के कश्मीरी गेट इलाके में बुधवार देर रात एक ट्रक ने स्कूटी सवार दंपती को टक्कर मारी दी। दोनों घायलों को पास के अस्पताल में ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया।वहीं पति को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
मामले में पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने से मौत की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही है। मृतका की शिनाख्त मादीपुर जेजे कालोनी की रहने वाली अंसारी के तौर पर हुई है।
जानें एक्सीडेंट की हर एक डिटेल
पुलिस अधिकारी ने बताया कि अंसारी अपने पति इरशाद अंसारी के साथ स्कूटी से घर की तरफ जा रही थी। रात करीब 11 बजे पुलिस को सूचना मिली कि कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन के गेट संख्या 6 के पास ट्रक ने स्कूटी सवार दंपति को टक्कर मार दी है।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, जहां एक स्कूटी क्षतिग्रस्त अवस्था में खड़ी थी। पूछताछ करने पर पता चला कि घायलों को परमानंद अस्पताल ले जाया गया है। अस्पताल पहुंचने पर पुलिस को पता चला कि डाक्टरों ने अंसारी को मृत घोषित कर दिया है, जबकि उसके पति का इलाज करने के बाद उसे छुट्टी दे दी गई है। पति ने बताया कि उसका मादीपुर में चश्मे की दुकान है।
यह भी पढ़ें- दिल्ली में दर्दनाक हादसा: झुग्गियों के बाहर सो रही मां-बेटी की ऑटो की टक्कर से गई जान, तीन लोग घायल
घटना के समय पत्नी को लेकर अपने परिचित के घर से अपने घर की ओर जा रहा था। इसी दौरान पीछे से आ रहे ट्रक ने उसकी स्कूटी में टक्कर मार दी। मामले की जांच से जुड़े पुलिस अधिकारी ने बताया कि वारदात के बाद चालक ट्रक को लेकर सदर बाजार की ओर गया था। पीड़ित ने पुलिस को ट्रक का नंबर बताया है। फिलहाल ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।
रिपोर्ट इनपुट- धनंजय मिश्रा
यह भी पढ़ें- Delhi: पांडव नगर में तेज रफ्तार कार ने दो पुलिसकर्मियों का मारी टक्कर, एक की मौत

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।