दिल्ली में दर्दनाक हादसा: झुग्गियों के बाहर सो रही मां-बेटी की ऑटो की टक्कर से गई जान, तीन लोग घायल
राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया जिसमें एक महिला और उसकी चार वर्षीय बेटी की मौत हो गई। इस दौरान तीन लोग घायल हो गए। हादसे के दौर ...और पढ़ें

नई दिल्ली, एएनआई। राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें एक महिला और उसकी चार वर्षीय बेटी की मौत हो गई। इस दौरान तीन लोग घायल हो गए। हादसे के दौरान सभी लोग अपी झुग्गियों के बाहर सो रहे थे।
पुलिस ने बताया कि मामला सिविल लाइंस थाना क्षेत्र का है। पुलिस के अनुसार, शुक्रवार सुबह लगभग 05:33 बजे थाने में एक पीसीआर कॉल आई। जहां बताया कि ऑटो चालक ने चारपाई पर सो रहे पांच लोगों को टक्कर मार दी है। पांच लोगों में से चार लोग एक ही परिवार के हैं, जबकि एक पड़ोसी है।
अस्पताल में गई बच्ची की जान
सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और पता चला कि पांच लोग घायल पड़े हैं। बगल में ऑटो क्षतिग्रस्त पड़ा है। पुलिस ने तुरंत घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां ज्योति(32) को मृत घोषित कर दिया। उसकी 4 साल की बेटी की इलाज के दौरान मौत हो गई।
ये भी पढ़ें- Delhi: जेठ ने रस मिलाई खिलाकर किया दुष्कर्म, ब्लैकमेल कर दी जान से मारने की धमकी
घायल तीनों की अस्पताल से मिली छुट्टी
उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति, सुभाष, एक 6 वर्षीय लड़की और एक 17 वर्षीय लड़के को मामूली चोटें आईं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। पुलिस ने बताया कि आरोपी चालक दिनेश राय को मौके पर ही पकड़ लिया गया और मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।