Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    PM मोदी कल करेंगे 'यशोभूमि' का उद्घाटन, इन रास्तों पर लग सकता है जाम; दिल्ली पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

    By Jagran NewsEdited By: Pooja Tripathi
    Updated: Sat, 16 Sep 2023 03:31 PM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने जन्मदिन यानी 17 सितंबर के दिन दिल्ली में दो-दो चीजों का उद्घाटन करते हुए उसे देश को सौंपेंगे। दरअसल पीएम द्वारका स्थित अंतरराष्ट्रीय कंवेन्शन सेंटर यशोभूमि का उद्घाटन करने जाएंगे। इसके चलते दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर बताया है कि एनएच-48 से निर्मल धाम नाला जाने वाला रास्ता पूरे दिन प्रभावित रहेगा। ऐसे में लोगों को इस रास्ते से बचकर निकलने की सलाह है।

    Hero Image
    यशोभूमि कंवेन्शन सेंटर की एक तस्वीर। जागरण

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने जन्मदिन यानी 17 सितंबर के दिन दिल्ली में दो-दो चीजों का उद्घाटन करते हुए उसे देश को सौंपेंगे।

    दरअसल, पीएम द्वारका स्थित अंतरराष्ट्रीय कंवेन्शन सेंटर यशोभूमि का उद्घाटन करने जाएंगे। इसके चलते दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर बताया है कि एनएच-48 से निर्मल धाम नाला जाने वाला रास्ता पूरे दिन प्रभावित रहेगा। ऐसे में लोगों को इस रास्ते से बचकर निकलने की सलाह है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन मार्गों पर जाने से बचें

    • द्वारका यूईआर-11 के माध्यम से एनएच- 48 धूलसिरस चौक से द्वारका सेक्टर-23 की ओर बाएं मुड़ें और रोड नंबर 224 का इस्तेमाल कर सकते हैं।
    • द्वारका से गुरुग्राम धुलसिरस रोड बामनौली गांव की ओर नजफगढ़ बिजवासन रोड का उपयोग कर सकते हैं।
    • द्वारका उप-शहर और पश्चिमी दिल्ली के निवासी अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए पालम फ्लाईओवर का इस्तेमाल कर अपनी मंजिल तक पहुंच सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: 'यशोभूमि', एयरपोर्ट लाइन विस्तार... PM Modi अपने जन्मदिन पर दिल्लीवालों को देंगे ये दो खास तोहफे, पढ़ें खासियत

    यह भी पढ़ें: सीढ़ी में तब्दील होगा फर्श, एक साथ बैठेंगे 11 हजार लोग.. तस्वीरों में देखें यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर की खासियतें