Delhi: जेठ ने रस मिलाई खिलाकर किया दुष्कर्म, ब्लैकमेल कर दी जान से मारने की धमकी
Delhi News दिल्ली के सराय रोहिल्ला थाना इलाके में हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां एक व्यक्ति ने अपने छोटे भाई की पत्नी को मिठाई में नशीला पदार ...और पढ़ें

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। दिल्ली के सराय रोहिल्ला थाना इलाके में हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति ने अपने छोटे भाई की पत्नी से दुष्कर्म किया।
पुलिस ने बताया कि शिकायतकर्ता सहजादा बाग फेस-1 इंद्रलोक निवासी शख्स ने बताया कि 25 जुलाई को उसके जीजा ने उन्हें अपने घर रेलवे कॉलोनी दया बस्ती में दावत के लिए आमंत्रित किया, जहां वह 29 जुलाई का करीब रात साढ़े आठ बजे पहुंचे थे।
रस मिलाई खिलाकर किया दुष्कर्म
इसके बाद पीड़िता का पति किसी काम से घर से बाहर चला गया, इसी बीच उसके पति के बड़े भाई ने उसको मिठाई (रस मिलाई) खिलाई। जिसको खाकर उसे चक्कर आ गए और वह गिर गई।
इसके बाद आरोपित ने इसके साथ जबदस्ती शारीरिक संबंध बनाए और विरोध करने पर आरोपित ने हाथापाई की और वीडियो बना लिया।
इसके बाद आरोपित पीड़िता को जान से मारने की धमकी और फिर ब्लैकमेल किया। पुलिस ने बताया कि पीड़िता की उम्र महज 19 वर्ष है और वह एक हाउस वाइफ है।
यह भी पढ़ें: Weather Update: दिल्ली समेत नोएडा-गाजियाबाद में फिर बरसे बादल, सुहाने मौसम ने लोगों को दी उमस से राहत

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।