Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MP Budget Session: चौथे दिन सदन में गरमाई सियासत, विपक्ष ने सदन में बांटे गए टैबलेट का किया विरोध

    By Jagran NewsEdited By: Shalini Kumari
    Updated: Thu, 02 Mar 2023 04:10 PM (IST)

    मध्य प्रदेश विधानसभा में बजट पेश करने के दौरान विपक्ष ने वित्त मंत्री द्वारा बांटे गए टैबलेट का विरोध किया। विपक्ष का कहना है कि ये चीन से असेंबल्ड टैबलेट हैं इनसे डाटा चोरी होने का खतरा और डर बना रहेगा।

    Hero Image
    मध्य प्रदेश विधानसभा में विपक्ष ने टैबलेट वितरण का किया विरोध

    भोपाल, ऑनलाइन डेस्क। मप्र विधानसभा में बजट सत्र का आज चौथा दिन है। इस दौरान आज सदन में वित्त मंत्री द्वारा बुधवार को बजट भाषण के दौरान विधायकों को दिए गए टैबलेट का मुद्दा जोरो-शोरों से गूंजा। विपक्षी कांग्रेस विधायकों ने आरोप लगाया कि विधायकों को जो टैबलेट दिए गए हैं, वे चीन से असेंबल्ड किए गए हैं। इन टैबलेट से उनका डाटा चोरी होने का डर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टैबलेट से डाटा चोरी होने का डर

    सदन में आज विपक्ष राज्य सरकार पर काफी हमलावर नजर आ रहा था। दरअसल, वित्त मंत्री ने बुधवार को सदन में सभी विधायकों को टैबलेट बांटा था। इसपर विपक्षी पार्टी का कहना है कि ये चीन में असेंबल्‍ड हैं, जिनसे डाटा चोरी होने का डर है। नेता प्रतिपक्ष डा. गोविंद सिंह ने कहा, "जिस चीन ने गलवान में हमारे सैनिकों की हत्या की, उसी चीन में असेंबल किए गए टैबलेट विधायकों को देने का मैं विरोध करता हूं। इससे हमारा डाटा चोरी हो सकता है। राष्ट्रवाद की बातें करने वाली भाजपा का यह दोहरा चरित्र है।"

    'आप चलाइए दो-दो टैबलेट'

    नेता प्रतिपक्ष के बयान पर संसदीय कार्य मंत्री और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने प्रतिक्रिया दी और कहा कि असेंबल मतलब अलग-अलग जगहों से पार्ट्स असेंबल कराए जाते हैं, लेकिन नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह उनकी बात से संतुष्‍ट नहीं हुए।

    इसी बीच राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत हस्‍तक्षेप करते हुए कहा कि मैं कल आईपैड लेने गया था तो विपक्ष के विधायकों की टैबलेट लेने के लिए लाइन लगी हुई थी। इस पर नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने सदन में ही टैबलेट लौटाने की घोषणा करते हुए कहा कि मैंने अपना टैबलेट विधानसभा अध्यक्ष को भेंट कर दिया है, आप चाहें तो दो-दो टैबलेट चलाइए।

    यह भी पढ़ें: MP News: छतरपुर पुलिस ने पहले ढोल बजाकर करवाई घोषणा, फिर मकान पर चलवाया बुलडोजर

    MP Board Exams: 10वीं की परीक्षा से डर छात्रा बस में बैठ निकली दूसरे शहर, ड्राइवर की सूझबूझ से आई वापस

    comedy show banner
    comedy show banner