MP News: छतरपुर पुलिस ने पहले ढोल बजाकर करवाई घोषणा, फिर मकान पर चलवाया बुलडोजर
मध्य प्रदेश के छतरपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में बीते दिन छुई खदान मोहल्ला में पुलिस पर अपराधी और उसके परिवार वालों ने ईट-पत्थरों से हमला किया था। आज सुबह पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी के घर पर बुलडोजर चलवा कर उसे धवस्त कर दिया है।(जागरण फोटो)

छतरपुर, ऑनलाइन डेस्क। मध्य प्रदेश के छतरपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में बीते दिन छुई खदान मोहल्ला में पुलिस पर अपराधी और उसके परिवार वालों ने ईट-पत्थरों से हमला किया था। आज सुबह पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी के घर पर बुलडोजर चलवा कर उसे धवस्त कर दिया है। जानकारी के मुताबिक मकान ढहाने की कार्रवाई करने से पहले प्रशासन की टीम ने पूरे मोहल्ले में ढोल बजाया और ढोल पीट कर मकान गिराने की घोषणा की।
आरोपी और परिवारजनों ने किया था पुलिस पर हमला
दरअसल पुलिस द्वारा यह कार्रवाई जब की गई जब पुलिस व माइनिंग विभाग की टीम वहां पर अवैध उत्खनन को रोकने गई थी। उसी समय अपराधी दीपू जाटव और उसके परिवार जनों ने पुलिस की टीम पर ईटों और पत्थरों से हमला किया था। इस वारदात से कई पुलिसकर्मी घायल भी हो गए थे। लेकिन पुलिस ने घटना में शामिल आरोपियों में दो महिलाओं सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। लेकिन अभी मुख्य आरोपी दीपू सहित दो आरोपी अभी भी फरार हैं जिनकी तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़ें- MP Board Exams: 10वीं की परीक्षा से डर छात्रा बस में बैठ निकली दूसरे शहर, ड्राइवर की सूझबूझ से आई वापस
ढोल पीट कर की मकान गिराने की मुनादी
छतरपुर पुलिस आज सुबह भारी पुलिस बल आरोपी के घर पहुंच गई थी। जिसके बाद उन्होंने जेसीबी चला कर मकान को ढहा दिया है। घर पर जेसीबी चलने की घटना को देखने के लिए आसपास के सैकड़ों लोग एकत्रित हो गए थे। वहीं सुरक्षा के लिए पुलिस ने भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया था। जिससे किसी तरह की आपत्ति जनक स्थति बन बन सके। तो वहीं उन्होंने ढोल बजा कर इसकी घोषणा भी की थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।