Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Sehore: एमपी के सीहोर में बड़ा हादसा, पुल की मिट्टी धंसने से मजदूर दबे; तीन की मौत

    Updated: Mon, 23 Dec 2024 06:15 PM (IST)

    मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के ग्राम सियागहन में निर्माणधीन पुल की मिट्टी धंस गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत की खबर है। जानकारी के अनुसार रेस्क्यू टीम ने एक व्यक्ति को बचा लिया है जिसको घायल अवस्था में नर्मदा हॉस्पिटल नर्मदापुरम भेजा गया है। निर्माण के लिए पुल के मिट्टी खोदी जा रही थी इसी दौरान ये हादसा हो गया जिसमें 3 की जान चली गई।

    Hero Image
    पुल की मिट्टी धंसने से मजदूर दबे; तीन की मौत (फोटो- जेएनएन)

    जेएनएन, सीहोर। मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में एक बड़ा हादसा हुआ है। जिले के बुधनी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सियागहन में निर्माणधीन पुल की मिट्टी धंस गई। इस हादसे में तीन लोगों के मौत होने की खबर है।

    हादसे में दब गए 4 मजदूर

    बताया जा रहा है कि इस घटना में 4 मजदूर दब गए। रेस्क्यू टीम के मौके पर पहुंचने के बाद राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया। इस घटना में दबे 4 मजदूरों में तीन की मौत हो गई है। एक को बाहर निकाल लिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैसे हुआ हादसा

    जानकारी के अनुसार ग्राम शियागहन में निर्माण के लिए पुल के पास मिट्टी खोदी जा रही थी। इसी दौरान अचानक मिट्टी धंस गई। जिसमें 4 मजदूर दब गए।

    आनन-फानन में हादसे की सूचना क्षेत्र के लोगों ने प्रशासन को दी। घटना की सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। हालांकि, तब तक तीन मजदूर की मौत हो गई।

    एक व्यक्ति अस्पताल में भर्ती

    रेस्क्यू टीम द्वारा मौके पर घायल वीरेंद्र पिता सुखराम गौड उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम धनवास थाना मुरवास तहसील लटेरी जिला विदिशा को घायल अवस्था में नर्मदा हॉस्पिटल नर्मदापुरम भेजा गया।

    इन लोगों की गई जान

    इसके अलावा करण पिता घनश्याम उम्र 18 वर्ष, निवासी ग्राम धनवास थाना मुरवास तहसील लटेरी जिला विदिशा, रामकृष्ण उर्फ रामू पिता मांगीलाल गौड उम्र 32वर्ष निवासी ग्राम धनवास थाना मुरवास तहसील लटेरी जिला विदिशा ओर भगवान लाल पिता बरसादी गौड़ निवासी ग्राम बेरखेड़ी, थाना धरनावदा जिला गुना की इस दर्दनाक हादसे में मौत हो गई।

    यह भी पढ़ें: जंगल से निकलकर शहर जा पहुंचा चीता, दहशत में श्योपुर के लोग; वन विभाग अलर्ट