भोपाल, ऑनलाइन डेस्क। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के एक व्यापारी के राजस्थान के जोधपुर में अपहरण का मामला सामने आया है। जहां एक व्यापारी का जोधपुर में अपहरण कर लिया गया। इस दौरान अपहरणकर्ताओं ने 14 लाख रुपये फिरौती मिलने के बाद व्यापारी को छोड़ा।
भोपाल के व्यापारी का जोधपुर में अपहरण
दरअसल, भोपाल के अशोका गार्डन स्थित औद्योगिक नगरी में रहने वाले 44 वर्षीय व्यापारी अरशद खान का अपहरण राजस्थान के जोधपुर में किया गया। बताया जा रहा है कि अपहरणकर्ताओं ने उसका अपहरण कर लिया था। इसके बाद जब उन्हें फिरौती के 14 लाख रुपये मिले, तब जाकर उन्होंने व्यापारी को सकुशल जाने दिया। हालांकि, ये घटना सामने आने के बाद पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया है।
14 लाख रुपये की फिरौती लेने के बाद छोड़ा
इस मामले में भोपाल पुलिस ने व्यापारी से संपर्क करने की भी कोशिश की, लेकिन पुलिस का व्यापारी से कोई संपर्क नहीं हो पाया है। बता दें कि व्यापारी ट्रांसफार्मर के पार्ट्स बनाने वाली कंपनी का मालिक है। पता चला है कि व्यापारी को भोपाल से जोधपुर बुलाकर बदमाशों ने अपहरण किया था और करीब आठ घंटे तक उसे बंधक बनाए भी रखा। अपहरणकर्ताओं ने 14 लाख रुपये लेने के बाद व्यापारी को धमकी देकर छोड़ दिया था।
बदमाशों ने पीड़ित व्यापारी को धमकाया
यहीं नहीं बदमाशों ने पीड़ित व्यापारी को जोधपुर छोड़कर भोपाल जाने के लिए भी कहा। वहीं, भोपाल पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि अभी तक व्यापारी ने इस मामले में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है, लेकिन पुलिस लगातार उनसे संपर्क करने की कोशिश कर रही है।
बदमाशों ने कच्चा माल देने के बहाने बुलाकर किया अपहरण
व्यापारी अरशद खान के अनुसार, 14 जनवरी को उनको सोशल मीडिया के माध्यम से संपर्क किया गया था। इस दौरान उन्हें कच्चा माल (सीट) का प्रस्ताव दिया। साथ ही उससे जुड़ी कुछ फोटोज भी भेजी गई। जिसके बाद व्यापारी की ओर से आलोक गुप्ता नाम के शख्स संपर्क किया गया। व्यापारी के मुताबिक, उसने अपना नाम आलोक गुप्ता बताया, साथ ही उसे अपना पता राजस्थान के जोधपुर का बताया था।
दो बार मंगवाए 7-7 लाख रुपये
व्यापारी ने बताया कि जब वह 20 जनवरी को जोधपुर पहुंचे तो उसे अगले दिन एक कार शहर से 70 किमी दूर किसी खंडर में ले गई। जहां तीन लोगों ने उसको मोबाइल छीन लिया और उसकी जबरन तलाशी भी ली। इसके बाद बदमाशों ने व्यापारी से रुपये की भी डिमांड की और बाद में दो बार उससे सात-सात लाख रुपये भी मंगवाए गए। तब जाकर बदमाशों ने व्यापारी को छोड़ा।
Ghaziabad News: स्कूल से चौथी क्लास की बच्ची के अपहरण का प्रयास, पांचवे दिन हुई FIR