Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ghaziabad News: स्कूल से चौथी क्लास की बच्ची के अपहरण का प्रयास, पांचवे दिन हुई FIR

    By Ayush GangwarEdited By: Abhishek Tiwari
    Updated: Sun, 29 Jan 2023 09:11 AM (IST)

    आरोप है कि पुलिस ने पांचवें दिन भी रिपोर्ट दर्ज नहीं की तो गाजियाबाद पैरेंट्स एसोसिएशन ने ट्वीट किया जिसके बाद शुक्रवार को केस दर्ज किया गया। दरअसल एक ...और पढ़ें

    Hero Image
    Ghaziabad News: स्कूल से चौथी क्लास की बच्ची के अपहरण का प्रयास, पांचवे दिन हुई FIR

    गाजियाबाद, जागरण संवाददाता। शहर विधानसभा सीट के पूर्व प्रत्याशी की चौथी क्लास में पढ़ने वाली बच्ची को स्कूल से अगवा करने के प्रयास का मामला सामने आया है। दरअसल एक अनजान युवक स्कूल से लेने पहुंचा था और स्वजन के इन्कार करने पर आरोपित फरार हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्वीट करने पर दर्ज हुई रिपोर्ट

    विजयनगर सेक्टर 12 में रहने वाले नरेश कुमार राष्ट्रीय समाज पार्टी और गाजियाबाद पैरेंट्स एसोसिएशन के सदस्य हैं। उनकी 10 वर्षीय बेटी पीहू कानोसा कान्वेंट स्कूल में चौथी क्लास में पढ़ती है। 23 जनवरी को सवा दो बजे उन्हें स्कूल से फोन आया। बताया कि आदित्य शर्मा पीहू को स्कूल से लेने आए हैं।

    नरेश ने इन्कार किया कि वह किसी आदित्य को नहीं जानते। वह जब तक स्कूल पहुंचे उक्त व्यक्ति स्कूल से फरार हो गया। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी और थाना विजयनगर में तहरीर दी। आरोप है कि पुलिस ने पांचवें दिन भी रिपोर्ट दर्ज नहीं की तो गाजियाबाद पैरेंट्स एसोसिएशन ने ट्वीट किया, जिसके बाद शुक्रवार को केस दर्ज किया गया।

    फेसबुक रिक्वेस्ट भी भेजी

    स्कूल से उन्हें बताया गया कि व्यक्ति ने आते ही कहा कि वह पीहू को लेने आए हैं। अभिभावकों के बारे में पूछा गया तो कहा कि माता-पिता थाने में हैं। मुझे भेजा है, चाहे तो फोन पर बात कर लो। अभिभावकों का कार्ड मांगा तो वह भी दिखाया, जिसके बाद रिसेप्शन से उन्हें फोन आया।

    नरेश के मुताबिक उन्होंने 20 जनवरी को अपने जन्मदिन की पोस्ट फेसबुक पर डाली थी। इसे दिल्ली के आदित्य शर्मा नाम की प्रोफाइल से लाइक करने के बाद उन्हें रिक्वेस्ट भी 23 जनवरी को ही भेजी गई थी। प्रोफाइल में उनकी पार्टी का नाम लिखा है।

    एसीपी कोतवाली के अंशु जैन ने बताया कि फुटेज और प्रोफाइल पर लगा फोटो अलग है। स्कूल जाने वाले व्यक्ति की पहचान के प्रयास कर रहे हैं।