मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले में लेनदेन के विवाद में एक युवक ने की दूसरे युवक की हत्या
शाजापुर जिले के सलसलाई थाना क्षेत्र के ग्राम खेड़ाबद में बीती रात दो युवकों के बीच लेन-देन की बात को लेकर विवाद हो गया। दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया एक युवक ने दूसरे युवक की हत्या कर दी

मध्य प्रदेश, भोपाल: शाजापुर जिले के सलसलाई थाना क्षेत्र के ग्राम खेड़ाबद में बीती रात दो युवकों के बीच लेन-देन की बात को लेकर विवाद हो गया। दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया एक युवक ने दूसरे युवक की हत्या कर दी। मृतक और आरोपित अलग-अलग समुदाय के हैं। ऐसे में मामला गंभीर हो गया है। सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से गांव में बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मामले पर नजर बनाए हुए हैं।
लेन-देन के विवाद में हुई हत्या
पुलिस ने बताया कि आरोपित को भी हिरासत में ले लिया गया है। वहीं, मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सौंपा जाएगा। बेरछा अनुभाग एसडीओपी भविष्य भास्कर ने बताया कि संजय पुत्र महेश की हत्या की गई है। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और नियमानुसार कड़ी से कड़ी कार्रवाई आरोपित पर की जाएगी। इधर, युवक की हत्या के मामले को लेकर गांव में लोगों में खासा आक्रोश देखा जा रहा है। इसे देखते हुए भी पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता तैयारियां की हैं और गांव में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।