Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले में लेनदेन के विवाद में एक युवक ने की दूसरे युवक की हत्या

    By Jagran NewsEdited By: Piyush Kumar
    Updated: Thu, 15 Dec 2022 02:18 PM (IST)

    शाजापुर जिले के सलसलाई थाना क्षेत्र के ग्राम खेड़ाबद में बीती रात दो युवकों के बीच लेन-देन की बात को लेकर विवाद हो गया। दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया एक युवक ने दूसरे युवक की हत्या कर दी

    Hero Image
    मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले में लेनदेन के विवाद में एक युवक ने की दूसरे युवक की हत्या

    मध्य प्रदेश, भोपाल: शाजापुर जिले के सलसलाई थाना क्षेत्र के ग्राम खेड़ाबद में बीती रात दो युवकों के बीच लेन-देन की बात को लेकर विवाद हो गया। दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया एक युवक ने दूसरे युवक की हत्या कर दी। मृतक और आरोपित अलग-अलग समुदाय के हैं। ऐसे में मामला गंभीर हो गया है। सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से गांव में बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मामले पर नजर बनाए हुए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेन-देन के विवाद में हुई हत्या

    पुलिस ने बताया कि आरोपित को भी हिरासत में ले लिया गया है। वहीं, मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सौंपा जाएगा। बेरछा अनुभाग एसडीओपी भविष्य भास्कर ने बताया कि संजय पुत्र महेश की हत्या की गई है। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और नियमानुसार कड़ी से कड़ी कार्रवाई आरोपित पर की जाएगी। इधर, युवक की हत्या के मामले को लेकर गांव में लोगों में खासा आक्रोश देखा जा रहा है। इसे देखते हुए भी पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता तैयारियां की हैं और गांव में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है।

    यह भी पढ़ें: Bhopal News: लव जिहाद रोकने के लिए सरकार ने उठाया कदम, शादी के लिए पुलिस वेरिफिकेशन जरूरी

    यह भी पढ़ें: MP News: 2 साल के अनुनय गढ़पाल को याद है 40 से ज्यादा देशों के झंडे, झट से बताता है प्रधानमंत्रियों के नाम