Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhopal News: लव जिहाद रोकने के लिए सरकार ने उठाया कदम, शादी के लिए पुलिस वेरिफिकेशन जरूरी

    By Jagran NewsEdited By: Ashisha Singh Rajput
    Updated: Thu, 15 Dec 2022 02:01 PM (IST)

    Bhopal News मध्यप्रदेश में बढ़ रहे लव जिहाद के मामले को देखते हुए शिवराज सरकार ने कुछ कदम उठाए हैं। इससे अपनी पहचान छिपाकर लड़कियों की भावनाओं से खेलने वालों पर रोक लगाई जाएगी। हाल ही में भोपाल से एक मामला सामने आया है।

    Hero Image
    Bhopal News: लव जिहाद रोकने के लिए सरकार ने उठाया कदम, शादी के लिए पुलिस वेरिफिकेशन जरूरी

    जागरण संवाददाता, भोपाल: दिनों दिन बढ़ रहे लव जिहाद मामले को देखते हुए मध्यप्रदेश सरकार काफी गंभीर हो गई है। इन घटनाओं को रोकने के लिए सरकार कुछ ऐसे नियम बनाने पर विचार कर रही है, जिससे भावनाओं से खिलवाड़ ना किया जा सके और फर्जी दस्‍तावेज के जरिए होने वाली शादियों पर भी रोक लग सके। इस मामले में प्रदेश के गृहमंत्री डा. नरोत्‍तम मिश्रा ने संकेत दिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गृहमंत्री ने कहा कि, 'लव जिहाद जैसी घटनाओं को रोकने के लिए शादी कराने वाली संस्थाओं को लड़का-लड़की का पुलिस सत्‍यापन करावाना अनिवार्य किया जाएगा। इसके तहत रजिस्‍ट्रार मैरिज ब्यूरो, नोटरी और शादी कराने वाली संस्थाओं को पुलिस को जानकारी देनी होगी। इससे फर्जी दस्तावेज का सहारा लेकर होने वाली शादियों पर रोक लग सकेगी।'

    उन्‍होंने कहा कि 'एक महीने पहले आवेदन इन सस्थाओं के पास पहुंच जाते हैं। उनके पास पुलिस वैरिफिकेशन कराने का पर्याप्त समय होता है! लव जिहाद जैसी घटनाओं को रोकने के लिए यह भी बड़ा कदम होगा।'

    गौरतलब है कि एक दिन पहले ही राजधानी के कोलार इलाके में लव जिहाद का मामला सामने आया है। इसमें एक किशोरी से कोलार क्षेत्र में रहने वाले युवक ने खुद को पंडित बताते हुए दोस्ती की। जन्मदिन के बहाने से होटल में बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। घटना का वीडियो बनाने के बाद तीन साल तक उसका शोषण किया। बाद में धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं, उसने तीन बार गर्भपात भी कराया। इस मामले में आरोपित की गिरफ्तारी हो चुकी है।