Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MP News: 21 हजार करोड़ के कर्ज में मध्य प्रदेश, अब मोहन सरकार लेने जा रही है बाजार से 2000 करोड़ का लोन

    By Jagran News Edited By: Prince Sharma
    Updated: Sat, 23 Dec 2023 06:30 AM (IST)

    MP News कर्ज का पूर्ण भुगतान 16 साल बाद किया जाएगा और इस बीच साल में दो बार कूपन रेट पर ब्याज का भुगतान भी किया जाएगा। नया दो हजार करोड़ रुपयों का कर् ...और पढ़ें

    Hero Image
    कर्ज मिलाकर यह राशि 23 हजार हो जाएगी

    राज्य ब्यूरो, भोपाल। मध्य प्रदेश की नई मोहन सरकार पहली बार बाजार से दो हजार करोड़ रुपये का कर्ज लेगी। सरकार 26 दिसंबर को रिजर्व बैंक के मुंबई कार्यालय के माध्यम से अपनी गवर्मेंट सिक्युरिटीज का विक्रय कर दो हजार करोड़ रुपये का पहला कर्ज बाजार से उठाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कर्ज मिलाकर यह राशि 23 हजार हो जाएगी

    इस कर्ज का पूर्ण भुगतान 16 साल बाद किया जाएगा और इस बीच साल में दो बार कूपन रेट पर ब्याज का भुगतान भी किया जाएगा। वर्तमान वित्त वर्ष में राज्य सरकार बाजार से कुल 21 हजार करोड़ रुपये का कर्ज ले चुकी है और नया दो हजार करोड़ रुपयों का कर्ज मिलाकर यह राशि 23 हजार करोड़ रुपये हो जाएगी। राज्य सरकार पर वर्तमान में साढ़े तीन लाख करोड़ रुपये से अधिक का कर्ज है। विधानसभा चुनाव की आचार संहिता में सरकार ने तीन बार कर्ज लिया।

    एमपी पर साढ़े तीन लाख का कर्ज

    मध्य प्रदेश पर 3.31 लाख करोड़ का कर्ज है, मगर इस बात की चिंता किसी भी दल को नहीं है। इससे इतर चुनावी रेवड़ी बांटने में न भाजपा पीछे है ना ही कांग्रेस। भाजपा का अभी घोषणा पत्र नहीं आया है, पर सत्ता में रहते शिवराज सरकार ने ऐसे कई कदम उठाए जो सीधे मतदाताओं को प्रभावित करने वाले रहे। इसमें लाड़ली बहना, रसोई गैस सिलेंडर 450 रुपये में देना, बिजली बिल पर अनुदान, किसानों की ब्याज माफी, स्कूटी वितरण सहित अन्य योजनाएं हैं, जिन पर बजट का बड़ा हिस्सा व्यय हो रहा है।

    यह भी पढ़ें- New Covid Variant Update: कोरोना के जेएन-1 वेरियंट को लेकर हाई अलर्ट, अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन तैयार

    यह भी पढ़ें- Madhya Pradesh:'हम सभी राज्य की बेहतरी के लिए काम करेंगे', मध्य प्रदेश के सांसदों से मुलाकात के बाद बोले CM मोहन यादव