MP News: 21 हजार करोड़ के कर्ज में मध्य प्रदेश, अब मोहन सरकार लेने जा रही है बाजार से 2000 करोड़ का लोन
MP News कर्ज का पूर्ण भुगतान 16 साल बाद किया जाएगा और इस बीच साल में दो बार कूपन रेट पर ब्याज का भुगतान भी किया जाएगा। नया दो हजार करोड़ रुपयों का कर् ...और पढ़ें

राज्य ब्यूरो, भोपाल। मध्य प्रदेश की नई मोहन सरकार पहली बार बाजार से दो हजार करोड़ रुपये का कर्ज लेगी। सरकार 26 दिसंबर को रिजर्व बैंक के मुंबई कार्यालय के माध्यम से अपनी गवर्मेंट सिक्युरिटीज का विक्रय कर दो हजार करोड़ रुपये का पहला कर्ज बाजार से उठाएगी।
कर्ज मिलाकर यह राशि 23 हजार हो जाएगी
इस कर्ज का पूर्ण भुगतान 16 साल बाद किया जाएगा और इस बीच साल में दो बार कूपन रेट पर ब्याज का भुगतान भी किया जाएगा। वर्तमान वित्त वर्ष में राज्य सरकार बाजार से कुल 21 हजार करोड़ रुपये का कर्ज ले चुकी है और नया दो हजार करोड़ रुपयों का कर्ज मिलाकर यह राशि 23 हजार करोड़ रुपये हो जाएगी। राज्य सरकार पर वर्तमान में साढ़े तीन लाख करोड़ रुपये से अधिक का कर्ज है। विधानसभा चुनाव की आचार संहिता में सरकार ने तीन बार कर्ज लिया।
एमपी पर साढ़े तीन लाख का कर्ज
मध्य प्रदेश पर 3.31 लाख करोड़ का कर्ज है, मगर इस बात की चिंता किसी भी दल को नहीं है। इससे इतर चुनावी रेवड़ी बांटने में न भाजपा पीछे है ना ही कांग्रेस। भाजपा का अभी घोषणा पत्र नहीं आया है, पर सत्ता में रहते शिवराज सरकार ने ऐसे कई कदम उठाए जो सीधे मतदाताओं को प्रभावित करने वाले रहे। इसमें लाड़ली बहना, रसोई गैस सिलेंडर 450 रुपये में देना, बिजली बिल पर अनुदान, किसानों की ब्याज माफी, स्कूटी वितरण सहित अन्य योजनाएं हैं, जिन पर बजट का बड़ा हिस्सा व्यय हो रहा है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।