Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कमल नाथ ने मध्य प्रदेश सरकार पर लगाया भेदभाव का आरोप, बोले- शिलान्यास मंत्री बन गए हैं शिवराज

    By Jagran NewsEdited By: Versha Singh
    Updated: Sat, 17 Dec 2022 02:38 PM (IST)

    छिंदवाड़ा के दौरे पर पहुंचे कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने प्रदेश सरकार पर छिंदवाड़ा जिले के लिए स्वीकृत विकास परियोजनाओं को अटकाने का आरोप लगाया। इस दौरान कमल नाथ ने कहा कि पंडित प्रदीप मिश्रा से छिंदवाड़ा में शिव महापुराण कथा कराएंगे।

    Hero Image
    कमल नाथ ने मध्य प्रदेश सरकार पर लगाया भेदभाव का आरोप

    छिंदवाड़ा। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने इन दिनों अपने गृहनगर के दौरे पर हैं। उनके सांसद पुत्र नकुल नाथ भी छिंदवाड़ा में ही हैं। इस दौरान शनिवार को शिकारपुर स्थित निवास में कमल नाथ ने पत्रकारों से चर्चा की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस चर्चा के दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार पर विकास कार्यों में भेदभाव करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जिले के स्वीकृत परियोजनाओं में अड़ंगा लगाया जा रहा है।

    कमल नाथ ने कहा कि छिंदवाड़ा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस, सिम्स में 2018 में कांग्रेस की सरकार बनने पर कार्डियक सेंटर और सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल स्वीकृत किया गया था। इसके लिए 1,455 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए थे। लेकिन भाजपा सरकार ने इसका काम बंद कर दिया और अक्टूबर 2021 में राशि को घटाकर 665 करोड़ कर दिया और अब 768 करोड़ रुपए कर वाहवाही लूटने की कोशिश कर रहे हैं।

    कमल नाथ ने आगे कहा कि कृषि एवं उद्यानिकी महाविद्यालय के लिए 104.54 करोड़ रुपए और उद्यानिकी महाविद्यालय के लिए 101.09 करोड़ रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति जारी हुई। दोनों महाविद्यालयों के भवन निर्माण के लिए 199 रुपए की संयुक्त निविदा जारी की गई थी। 213 करोड़ रुपए की बिड जेपी स्ट्रक्टर प्राइवेट लिमिटेड राजकोट से प्राप्त हुई थी। भाजपा सरकार द्वारा पिछले 2.5 साल में छिंदवाड़ा के कृषि महाविद्यालय का काम शुरू नहीं किया गया।

    पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने कहा कि सीएम शिवराज सिंह चौहान शिलान्यास मंत्री बन गए हैं और उन्होंने शिलान्यास विभाग अपने पास ही रखा है। सीएम शिवराज आज ही डिंडोरी, कटनी और इंदौर में शिलान्यास करेंगे, लेकिन जनता अब मूर्ख नहीं बनने वाली है। आज भाजपा के पास 3 चीजें बची हैं, पुलिस, पैसा और प्रशासन।

    इस दौरान राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के बारे में सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि 'भारत जोड़ो यात्रा' में लोग अपनी मर्जी से जुड़ रहे हैं और एक साथ कदम से कदम मिला कर चल रहे हैं। प्रदेश में भी इस यात्रा में आए हुए लोग 80 फीसदी थे, लाए हुए सिर्फ 20 फीसदी थे।

    कमल नाथ ने कहा कि पीएम मोदी के गृह क्षेत्र में भी सारे विधायक भाजपा के नही हैं, लेकिन छिंदवाड़ा में सारे विधायक कांग्रेस के हैं। कमल नाथ ने कहा कि मैं कथा वाचक प्रदीप मिश्रा की कथा छिंदवाड़ा में करवाऊंगा, वो किसी भी विचारधारा के हों, इससे मतलब नहीं है। भाजपा सिर्फ जाति और धर्म में लोगों को बांटने का काम कर रही है।

    यह भी पढ़ें- Madhya Pradesh में घर बैठे दर्ज करा सकेंगे FIR, इन बातों का रखना होगा ध्यान; जानें पूरा प्रोसेस

    यह भी पढ़ें- दो बार सांप से कटवाया लेकिन बच गई जान, फिर लगाया जहरीला इंजेक्शन...पत्नी को मारने के लिए रची खौफनाक साजिश