Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इटारसी आयुध निर्माणी को बम से उड़ाने की धमकी, ई-मेल से मचा हड़कंप, परिसर में बढ़ाई सुरक्षा

    Updated: Tue, 23 Dec 2025 01:47 PM (IST)

    मध्य प्रदेश के इटारसी स्थित आयुध निर्माणी परिसर को बम से उड़ाने की धमकी मिली है, जिससे हड़कंप मच गया है। फैक्ट्री के आधिकारिक ई-मेल आईडी पर धमकी मिलने ...और पढ़ें

    Hero Image

    इटारसी स्थित आयुध निर्माणी परिसर (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश के इटारसी स्थित रक्षा मंत्रालय के अधीन आयुध निर्माणी परिसर को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया है। यह धमकी फैक्ट्री के आधिकारिक ई-मेल आईडी पर भेजी गई है। बीते आठ महीनों में यह दूसरी बार है जब इस तरह की धमकी सामने आई है, जिससे सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस जांच में जुटी

    सोमवार रात प्राप्त ई-मेल के बाद फैक्ट्री प्रबंधन ने तत्काल जिला पुलिस को सूचना दी। पुलिस अधीक्षक साईं कृष्णा थोटा ने धमकी भरे मेल की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। इससे पहले 17 अप्रैल को भी इसी तरह का ई-मेल आया था, जो जांच में फर्जी पाया गया था।

    यह भी पढ़ें- ‘अगले जन्म भी अंधी पैदा होगी...’, जबलपुर में भाजपा नेत्री ने नेत्रहीन महिला का मुंह दबाया, किया दुर्व्यवहार, Video वायरल

    परिसर हाई अलर्ट पर

    सुरक्षा के लिहाज से अत्यंत संवेदनशील इस आयुध निर्माणी में भारतीय सेना के लिए अत्याधुनिक हथियारों का निर्माण किया जाता है। धमकी के बाद परिसर में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। रामपुर, पथरौटा, इटारसी समेत आसपास के थानों से पुलिस बल तैनात किया गया है।

    यह भी पढ़ें- मंडला में शर्मनाक घटना... आदिवासी परिवार के घर को कंटीले तारों से घेरा, 24 घंटे तक कैद रहे महिला-बच्चे

    बम निरोधक दस्ते को बुलाया 

    एएसपी अभिषेक राजन के नेतृत्व में सुरक्षा बल और फैक्ट्री प्रबंधन के अधिकारी परिसर के हर कोने की सघन तलाशी ले रहे हैं। बम निरोधक दस्ते को भी अलर्ट किया गया है। फिलहाल उपलब्ध टीमें अन्य स्थानों पर तैनात होने के कारण छिंदवाड़ा जिले से बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया है। सुरक्षा एजेंसियां हर एंगल से मामले की जांच कर रही हैं, ताकि किसी भी संभावित खतरे को समय रहते टाला जा सके।