Indore to Jodhpur Flight: 8 सितंबर से फिर शुरू होगी इंदौर से जोधपुर की उड़ान, किराये की दर तय
Indore to Jodhpur flight इंदौर से राजस्थान के प्रमुख शहर जोधपुर के लिए 8 सितंबर से इंडिगो एयरलाइंस (Indigo Airlines) की सेवा फिर से शुरू हो रही है। इसके किराये की राशि तय कर दी गई है। इंदौर से जोधपुर की ये उड़ान पहले भी चला करती थी।

इंदौर, जागरण आनलाइन डेस्क। इंदौर के देवी अहिल्याबाई होल्कर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (Devi Ahilyabai Holkar International Airport) एक बार फिर राजस्थान के प्रमुख शहर जोधपुर को लिंक किया जा रहा है। इस उड़ान की शुरुआत 8 सितंबर से इंडिगो एयरलाइंस (Indigo Airlines) करने जा रही है।
इसके लिए शुरुआत किराया 4 हजार रुपये लिया जाएगा। इससे डेढ़ घंटे में यात्री जोधपुर पहुंच जाएंगे। मई माह से एयरलाइंस इसे वापस शुरू करने की तैयारी कर रही थी।
जानें उड़ान का टाइम शेडयूल
बता दें कि मार्च के आखिरी हफ्ते में इस साल जो समर शेडयूल लागू हुआ था उसमें इंडिगो की ये उड़ान बंद हो गई थी। जिसकी वजह से दोनों शहरों के बीच का सीधा कनेक्शन टूट गया था। इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। लोगों को जोधपुर जाने के लिए वाया दिल्ली या जयपुर से होकर गुजरना पड़ रहा था।
हालांकि अच्छी खबर ये है कि इस उड़ान को एक बार फिर शुरू करा दिया गया है। सुबह 10 बजकर 45 मिनट पर ये विमान इंदौर से उड़ान भरेगा और 12 बजकर 15 मिनट पर जोधपुर पहुंचा देगा।
शाम 4 बजकर 50 मिनट पर ये जोधपुर से रवाना होगा और शाम 6 बजकर 25 मिनट पर इंदौर पहुंचा देगा। इस उड़ान का संचालन रोज किया जाएगा।
सर्दियों में बढ़ जाती है यात्रियों की संख्या
बता दें कि इंदौर से जोधपुर के लिए इंडिगो एयरलाइंस की ये उड़ान पहले भी चलती थी। इसका रिस्पांस भी अच्छा रहा था। दरअसल राजस्थान जाने वाले यात्रियों की संख्या सर्दियों में बढ़ जाती है जिसे देखते हुए इसे फिर से चालू किया गया है। बता दें कि इंदौर से जयपुर और किशनगढ़ के लिए भी उड़ान उपलब्ध है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।