Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Railway: आरक्षण चार्ट नहीं अब एचएचटी मशीनों से हो रहे हैं टिकट चेक

    By Babita KashyapEdited By:
    Updated: Tue, 30 Aug 2022 10:55 AM (IST)

    Indian Railways भारतीय रेलवे ने टीटीई को ट्रेनों में टिकट व सीट चेक करने के लिए हैंड हेल्ड टर्मिनल (एचएचटी) मशीनें दी गई है। अब आरक्षण चार्ट देखने की आवश्‍यकता नहीं है। टीटीई आनलाइन ही टिकट चेक कर सकते हैं।

    Hero Image
    Indian Railways: ट्रेनों में टीटीई को आरक्षण चार्ट की जगह हैंड हेल्ड टर्मिनल (HHT) मशीनें दी गई है।

    जबलपुर, जागरण आनलाइन डेस्‍क। Indian Railways: ट्रेनों में यात्रियों की टिकट चेकिंग के लिए रेलवे ने बड़ा परिवर्तन किया है। जिसका असर भी अब नजर आने लगा है। दरअसल अब ट्रेनों में टीटीई को आरक्षण चार्ट की जगह हैंड हेल्ड टर्मिनल (HHT) मशीनें दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिसकी वजह से टिकट अब आनलाइन चेक किए जा रहे हैं। इसकी वजह से अब बोर्डिंग स्टेशन से ट्रेन में चढ़ने वाले यात्रियों को ही सीट मिल रही है। जबकि पहले टीटीई रिजर्वेशन चार्ट से टिकट चेकिंग के समय बोर्डिंग स्टेशन से अगले स्टेशन तक नॉन-बोर्डिंग पैसेंजर का इंतजार करता था और उसके बाद ही सीट किसी और को देता था।

    यात्रा के दौरान टिकट अब एचएचटी मशीनों से आनलाइन चेक किया जा रहा है। टीटीई को कोच में टिकटों के सीटों के आवंटन की जांच करनी होती है। जब तक टीटीई क्रमानुसार सीटों की जांच नहीं करता तब तक उसे एचएचडी मशीन में अपडेट नहीं करता।

    टीटीई जब एचएचडी में यात्री को सीट मिलने की सूचना अपडेट करता है। आरएसी टिकट पर यात्रा करने वाले यात्री के मोबाइल पर सीट आवंटन का एमएसएस क्रमवार प्रतीक्षा के आधार पर प्राप्त होता है।

    नए नियमों की जानकारी टिकट में भी

    एचएचटी मशीन से टिकट चेकिंग की प्रक्रिया के बाद रेलवे ने बदले हुए नियमों की जानकारी यात्रियों को देना शुरू कर दिया है। आरक्षण केंद्र की ओर से टीटीई को यात्रियों को इन नियमों की जानकारी देने के निर्देश दिए गए हैं।

    इतना ही नहीं, इस जानकारी को आरक्षण टिकट पर भी दर्ज करने की तैयारी हो रही है, जिससे यात्रा के दौरान यात्रियों को किसी तरह की समस्‍या का सामना न करना पड़े। ऐसा देखा गया है कि नियमों की जानकारी न होने की वजह से में यात्री और टीटीई के बीच विवाद की स्थिति पैदा हो जाती, इस स्थिति से बचने के लिए रेलवे ने यात्री जागरूकता से संबंधित कदम उठाए हैं।