Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MP News: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थानीय लोगों ने प्रेमी-प्रेमिका समझकर की भाई-बहन की पिटाई, जांच जारी

    By AgencyEdited By: Babli Kumari
    Updated: Wed, 06 Sep 2023 11:14 AM (IST)

    MP News मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले से एक अजीब खबर सामने आ रही है। जिले में भाई-बहन घूम रहे थे जिन्हें देखकर स्थानीय लोगों को लगा कि वह दोनों प्रेमी जोड़ें हैं और इसको लेकर दोनों की पिटाई कर दी। यह घटना रक्षाबंधन की है। इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। राज्य पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    एमपी के छतरपुर जिले में लोगों ने भाई-बहन को प्रेमी जोड़ा समझकर की पिटाई (प्रतीकात्मक फोटो)

    छतरपुर, एजेंसी। सड़क पर चलते वक्त दो लोगों के रिश्तों का खुलासा कर पाना बेहद मुश्किल काम है। जब भी सड़क पर कोई लड़का-लड़की चलते हैं तो सभी के मन में उनको लेकर एक ही धारणा बनती है। समाज कई बार उनको एक ही रिश्ते की नजर से देखता है जिसकी वजह से कई बार उन्हें और उनके रिश्तों को गलत समझा जाता है। एमपी के छतरपुर जिले से भी एक ऐसी ही खबर सामने आ रही है। जिसमें स्थानीय लोगों ने एक भाई-बहन को प्रेमी-प्रेमिका समझकर बेरहमी से पीटा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में पुलिस ने इस घटना में मामला दर्ज किया है। यह घटना रक्षाबंधन के दिन (31 अगस्त) की है। अतुल चौधरी नाम के लड़के ने अपनी बहन के साथ पुलिस स्टेशन जाकर तीनों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी और एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया।

    पुलिस कर रही है इस मामले की जांच 

    इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें कई लोगों का दावा है कि आरोपी दक्षिणपंथी हिंदू संगठन बजरंग दल से है। हालांकि, शहर के पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया है कि यह साबित करने के लिए कोई ठोस सबूत नहीं है कि आरोपियों का बजरंग दल से कोई संबंध है और पुलिस में दर्ज शिकायत में उनके किसी संगठन से संबंध का कोई उल्लेख नहीं है। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच चल रही है और उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी। 

    न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए नगर पुलिस अधीक्षक ने कहा, "सोशल मीडिया पर उन आरोपियों को बजरंग दल से जोड़ा जा रहा है, लेकिन यह पूरी तरह से गलत है। अभी तक उनके बजरंग दल से किसी तरह के संबंध की जानकारी नहीं मिली है।"

    'बजरंग दल की संलिप्तता का कोई जिक्र नहीं है'

    उन्होंने आगे कहा कि पुलिस में दर्ज शिकायत में बजरंग दल की संलिप्तता का कोई जिक्र नहीं है। पीड़ित अतुल चौधरी और लड़की सटई रोड स्थित मंदिर के पास चाट-टिकिया की दुकान पर खड़े थे; वहां आरोपियों ने उनके साथ मारपीट की, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।''

    उन्होंने आगे जानकारी देते हुए कहा, ''घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, लेकिन मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि इसका किसी भी राजनीतिक दल या संगठन से कोई लेना-देना नहीं है।'' मामले की जांच की जा रही है।"

    यह भी पढ़ें- MP Election 2023: भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा पर पथराव, BJP ने कांग्रेस पर लगाया आरोप

    यह भी पढ़ें- MP Election 2023: गडकरी आज खंडवा में करेंगे जन आशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ, 25 को पीएम का सम्बोधन