Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MP: 'मेरी इच्छा पूरी करोगी तभी...', बीज निगम के कर्मचारी ने तीन लड़कियों को भेजा अश्लील मैसेज

    Updated: Mon, 15 Jan 2024 01:28 PM (IST)

    मध्य प्रदेश बीज निगम में संविदा नियुक्ति के लिए तीन लड़कियों ने आवेदन किया था। इसके बाद अभ्यर्थियों का इंटरव्यू किया गया जिसमें भोपाल से टीम आई थी। इंटरव्यू के बाद निगम के कंप्यूटर ऑपरेटर ने उन लड़कियों को फोन करके अपने साथ सोने के लिए कहा और बोला कि उसकी इच्छा पूरी होगी तो इनकी नौकरी पक्की हो जाएगी। फिलहाल आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है।

    Hero Image
    इंटरव्यू के बाद पैनल के अधिकारी ने लड़कियों से कॉल पर की अश्लील मांग (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    ऑनलाइन डेस्क, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के बीज निगम में नौकरी पाने की ख्वाहिश रखने वाली तीन लड़कियों के साथ कुछ ऐसा हुआ, जिसने उन्हें दहशत में डाल दिया। दरअसल, तीन लड़कियों को निगम के कंप्यूटर ऑपरेटर ने फोन करके इस हद तक अश्लील बातें कर के परेशान कर दिया कि उन्हें ऑपरेटर को ब्लॉक करना पड़ गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिली जानकारी के मुताबिक, तीन छात्राओं को कंप्यूटर ऑपरेटर ने फोन कर के कहा कि अगर वो इसके साथ सोने को तैयार हो जाती हैं, तो उनकी नौकरी पक्की करवा देगा। इस तरह की अश्लील बातों से परेशान होकर दो लड़कियों ने उसका नंबर ब्लॉक कर दिया, लेकिन एक लड़की ने हिम्मत की और उसने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई। छात्रा की शिकायत पर क्राइम ब्रांच की टीम तुरंत सक्रिय हुई।  फिलहाल, ऑपरेटर को गिरफ्तार कर लिया गया है।  

    क्या है पूरा मामला?

    जीवाजी यूनवर्सिटी में एमएससी की पढ़ाई कर रही 26 वर्षीय छात्रा ने कुछ दिन पहले ही मध्य प्रदेश बीज निगम में संविदा नियुक्ति के लिए आवेदन दिया था। छात्रा मूल रूप से रीवा की रहने वाली है और फिलहाल ग्वालियर के सिरोल स्थित सनवैली हाउसिंग सोसायटी में किराये पर रहती है।

    आवेदन देने के बाद जीवाजी यूनिवर्सिटी में ही उनका साक्षात्कार लिया गया। छात्रा का इंटरव्यू लेने के लिए पैनल भोपाल से आया था, जिसमें कंप्यूटर ऑपरेटर संजीव तंतुवे भी शामिल थे। संजीव भोपाल का ही रहने वाला था और वहीं पर पदस्थ था।

    लड़कियों को बार-बार किया कॉल

    संजीव ने ही अभ्यर्थियों की लिस्ट भी बनाई थी, जिन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था। इंटरव्यू के बाद टीम वापस भोपाल चली गई और इसके बाद संजीव ने अपनी अश्लील हरकतें शुरू कर दीं। दरअसल, संजीव ने तीन लड़कियों को कॉल किया। उसने कॉल पर कहा कि अगर वह उनकी इच्छा पूरी कर देंगी, तो वह नौकरी लगवा देगा। इस बात से दो लड़कियां काफी घबरा गईं और उसका नंबर ब्लॉक कर दिया।

    यह भी पढ़ें: MP Road Accidents: ट्रकों और दोपहिया वाहनों की टक्कर में पांच लोगों की मौत, चार जिलों में लोग बने सड़क दुर्घटना के शिकार

    हालांकि, एक लड़की ने ऐसा नहीं किया, तो संजीव बार-बार उसे फोन करने लगा। लड़की ने परेशान होकर पुलिस में शिकायत करने का फैसला किया। उसने पुलिस अधिकारियों से शिकायत की।

    आरोपी को लेकर ग्वालियर पहुंची पुलिस

    एसएसपी राजेश सिंह चंदेल ने इस मामले में क्राइम ब्रांच प्रभारी अमर सिंह सिकरवार को कार्रवाई के आदेश दिए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू की। इसके बाद पुलिस ने आरोपी संजीव को पकड़ लिया और उसे ग्वालियर लेकर आए। जांच और पूछताछ के दौरान पता लगा है कि पहले भी संजीव ने कई लड़कियों के साथ इस तरह की हरकत की है। 

    यह भी पढ़ें: MP Crime: जंगल में चलता मिला मिशनरी स्कूल, छात्रा ने की छेड़छाड़ की शिकायत; जांच टीम ने मार छापा