MP Road Accidents: ट्रकों और दोपहिया वाहनों की टक्कर में पांच लोगों की मौत, चार जिलों में लोग बने सड़क दुर्घटना के शिकार
मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में सड़क हादसे की वजह से पांच लोगों की मौत हो गई। खंडवा में एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक लड़के की मौत हो गई। पुलिस ने तीन किलोमीटर तक पीछा करने के बाद हरसूद रोड पर दुर्घटना में शामिल ट्रक को रोक लिया लेकिन चालक भागने में सफल रहा।

भोपाल, पीटीआई। मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में ट्रकों और दोपहिया वाहनों से जुड़ी अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि सड़क हादसे की वजह से उमरिया में दो और खंडवा, बैतूल और अनूपपुर जिलों में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई।
उमरिया जिले में ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर
मानपुर पुलिस थाना प्रभारी शरद खंपरिया ने कहा कि उमरिया जिले में एक बाइक की ट्रक से टक्कर हो गई। इस हादसे में 22 और 25 साल की उम्र के दो आदिवासी पुरुषों की मौत हो गई। ट्रक चालक वाहन लेकर मौके से भाग गया और उसकी तलाश की जा रही है।
खांडवा में बाइक चालक की मौत
कोतवाली पुलिस थाना प्रभारी बीएल राठौड़ ने कहा कि खंडवा में एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में फूड डिलीवरी ब्वॉय की मौत हो गई। पुलिस ने तीन किलोमीटर तक पीछा करने के बाद हरसूद रोड पर दुर्घटना में शामिल ट्रक को रोक लिया लेकिन चालक भागने में सफल रहा।
बैतूल में 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत
वहीं, बैतूल जिले में एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। इस सड़क हादसे में एक 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई और उसकी दो बेटियां और एक भतीजा घायल हो गए। पुलिस ने जानकारी दी कि ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया गया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) शिवकुमार सिंह ने कहा कि अनूपपुर जिले में कोहका और बेलडोंगरी इलाकों के बीच दो तेज रफ्तार बाइकें आपस में टकरा गईं, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया।
यह भी पढ़ें: Bharat Jodo Nyay Yatra में शामिल होने के लिए लोकसभा सांसद दानिश अली पहुंचे मणिपुर, बोले- यह यात्रा न्याय और देश को जोड़ने के लिए
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।