Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Dindori News: डंडे से पीट-पीटकर पोतों ने कर दी दादा की हत्‍या, जमीन को लेकर हुआ था विवाद

    By Jagran NewsEdited By: Babita Kashyap
    Updated: Wed, 30 Nov 2022 07:50 AM (IST)

    Dindori News मध्‍य प्रदेश के डिंडौरी में पोतों ने जमीन विवाद को लेकर लाठी डंडे से पीटकर दादा को मौत के घाट उतार दिया। उनका कहना था कि तुम जमीन बेचकर खा गए और हमें कुछ भी नहीं दिया। दादा की उम्र 75 साल बतायी गयी है।

    Hero Image
    मध्‍य प्रदेश के डिंडौरी में दो पोतों ने मिलकर दादा की हत्‍या कर दी।

    डिंडौरी, जागरण आनलाइन डेस्‍क। मध्‍य प्रदेश के डिंडौरी में कोतवाली थाने के सरहरी गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पोतो ने मिलकर अपने 75 साल के दादा की लाठी और डंडे से पीटकर हत्‍या कर दी।

    ये घटना सोमवार रात की है। घटना की जानकारी मिलते ही मंगलवार सुबह कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गयी और पंचनामा बना शव को पोस्‍टमार्टम के लिए अस्‍पताल भेज दिया। पोस्‍टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दादा से गाली-गलौज और माारपीट की

    कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार रात वीर सिंह को उसके पोते नरेंद्र( उम्र - 27 वर्ष) व सुरेंद्र मरावी (उम- 30 वर्ष) ने जमीन बेचने के आरोप में दादा से गाली-गलौज की और लाठी और डंडे से पीटा।

    विवाद होता देख मामा संतोष ने समझाया तो मामला कुछ शांत हुआ।लेकिन रात लगभग साढ़े नौ के आसपास नरेंद्र व सुरेंद्र फिर से दादा को घसीटते हुए आंगन में ले आए और कहा कि तुम जमीन बेचकर खा गए और हमें कुछ भी नहीं दिया।

    वीर सिंह को पीट-पीटकर दोनों ने गंभीर रूप से घायल कर दिया। दोनों आरोपितों के खिलाफ पुलिस ने विभिन्‍न धाराओं के तहत आपराधिक मामला दर्ज कर लिया है।

    सिरफिरे युवक ने पथराव कर डाक्टर समेत तीन लोगों को घायल किया

    डिंडोरी। कोतवाली थाने के तहत आने वाले चांदपुर पडरिया गांव में मंगलवार सुबह सिरफिरे युवक ने पथराव कर बाइक से जा रहे चिकित्सक समेत दो होटल संचालकों को घायल कर दिया। पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत पर आरोपित युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

    यह भी पढ़ें -

    Indore: इंदौर में महिला की बेरहमी से हत्‍या, पत्‍थर से सिर कुचल उतारा मौत के घाट

    ओडिशा के बरहमपुर कोर्ट में बदमाश ने SDJM की गर्दन पर रखा चाकू, चीख सुन वकील व अन्‍य कर्मचारियों ने बचायी जान