Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NIA Police Station: मध्य प्रदेश में खुला NIA का पहला थाना, गृह विभाग ने जारी किया नोटिफिकेशन

    By Jagran NewsEdited By: Piyush Kumar
    Updated: Wed, 28 Dec 2022 04:33 PM (IST)

    राज्य में आतंकी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए मध्यप्रदेश में एनआईए का पहला थाना खुल गया है। गृह विभाग ने औपचारिक रूप से नोटिफिकेशन जारी कर यह जानकारी दी है। इस थाने का कार्यक्षेत्र पूरा मध्यप्रदेश में रहेगा।

    Hero Image
    NIA Police Station: मध्य प्रदेश में खुला NIA का पहला थाना, गृह विभाग ने जारी किया नोटिफिकेशन

    मध्य प्रदेश, भोपाल: राज्य में आतंकी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए मध्यप्रदेश में एनआईए का पहला थाना खुल गया है। गृह विभाग ने औपचारिक रूप से नोटिफिकेशन जारी कर यह जानकारी दी है। इस थाने का कार्यक्षेत्र पूरा मध्यप्रदेश रहेगा। इसका पता तीसरी मंजिल, ओल्ड क्राइम इंवेस्टिंगेशन विभाग बिल्डिंग जहांगीराबाद, भोपाल है। थाने के लिए फिलहाल ओल्ड क्राइम इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट बिल्डिंग दी गई है। स्थायी ठिकाना मिलने तक यह थाना यहीं काम करेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गृह विभाग ने जारी की अधिसूचना

    भोपाल में NIA का थाना खुलने पर मध्यप्रदेश सरकार के गृह विभाग ने औपचारिक रूप से अधिसूचना जारी की है। इसमें कहा गया है कि इस पुलिस थाने का नाम राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण यानी राष्ट्रीय जांच एजेंसी पुलिस थाना होगा। भोपाल में इस थाने की स्थापना से एनआईए और मध्यप्रदेश पुलिस को तालमेल बेहतर बनाने के साथ ही राज्य में अपनी गतिविधियों को बेहतर ढंग से संचालित करने में मदद मिलेगी।

    देश में एजेंसी की 13 शाखाएं हुई

    बता दें कि भोपाल में 13 मार्च 2022 को जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) के कुछ आतंकी पकड़े गए थे। इसके बाद रतलाम में सूफा के आतंकी विस्फोटक के साथ पकड़े गए थे। तभी से एजेंसी ने भोपाल में स्थायी ठिकाना बना लिया है। देश के 12 राज्यों में एजेंसी की शाखाएं हैं। अब मध्य प्रदेश को मिलाकर देश में एजेंसी की 13 शाखाएं हो गई हैं। जांच-पड़ताल के लिए एजेंसी को प्रदेश पुलिस से प्रतिनियुक्ति पर 50 अधिकारी और कर्मचारी दिए जा रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: एक्शन में सीएम शिवराज सिंह चौहान, गढ़कुंडार महोत्सव में निवाड़ी कलेक्टर और ओरक्षा तहसीलदार को हटाया

    यह भी पढ़ें:  बैतूल सड़क हादसा: अज्ञात वाहन ने बाइक में मारी टक्कर, हादसे में दो सगे भाइयों की मौत