Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक्शन में सीएम शिवराज सिंह चौहान, गढ़कुंडार महोत्सव में निवाड़ी कलेक्टर और ओरक्षा तहसीलदार को हटाया

    By Jagran NewsEdited By: Manish Negi
    Updated: Wed, 28 Dec 2022 04:02 PM (IST)

    MP News मध्य प्रदेश के निवाड़ी में गढ़कुंडार महोत्सव में पहुंचे सीएम शिवराज सिंह चौहान ने निवाड़ी कलेक्टर तरुण भटनागर व ओरक्षा तहसीलदार को तुरंत हटाने के निर्देश दिए हैं। दोनों अधिकारियों के खिलाफ कई शिकायतें मिली थीं।

    Hero Image
    सीएम शिवराज सिंह ने निवाड़ी कलेक्टर और ओरक्षा तहसीलदार को हटाया

    निवाड़ी, जागरण संवाददाता। राज्य के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने निवाड़ी का दौरा किया। शिवराज यहां गढ़कुंडार महोत्सव में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने निवाड़ी कलेक्टर तरुण भटनागर व ओरक्षा तहसीलदार को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए। दरअसल, दोनों अधिकारियों के खिलाफ उन्हें शिकायतें मिली थी। दोनों अफसरों को हटाने की घोषणा के बाद मुख्यमंत्री ने महोत्सव कार्यक्रम में शिरकत की। साथ ही उन्होंने वहां मौजूद लोगों को संबोधित भी किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गढ़कुंडार महोत्सव शुरू

    बता दें कि निवाड़ी के गढ़कुंडार में महोत्सव आज से शुरू हुआ है। सीएम शिवराज के हाथों इस महोत्सव का शुभारंभ हुआ। गढ़कुंडार यूपी के बार्डर के काफी करीब है। सीएम शिवराज सिंह गढ़कुंडार हेलीकाप्टर से पहुंचे, लेकिन उन्हें हेलीपैड व महोत्सव स्थल पर कई अव्यवस्थाएं मिलीं।

    भाजपा जिला अध्यक्ष ने की थी शिकायत

    बताया जा रहा है कि निवाड़ी भाजपा अध्यक्ष अखिलेश अयाची ने दोनों अधिकारियों की शिकायत की थी। जमीनों के फर्जी पट्टे व आदिवासी जमीनों को हड़पने की शिकायत दोनों अफसरों की हुई थी पूर्व में भी ईओडब्ल्यू ग्वालियर कर चुकी है।

    ये भी बताया जा रहा है कि गढ़कुंडार में मोबाइल नेटवर्क आदि की समस्या है। ऐसे में मुख्यमंत्री के साथ गई टीम कार्यक्रम का लाइव प्रसारण नहीं कर पा रही थी और इंटरनेट मीडिया पर भी कार्यक्रम नहीं चल रहा था। नेटवर्क की व्यवस्था करना कलेक्टर सहित जिला प्रशासन का काम होता है। चूंकि यह क्षेत्र यूपी सीमा के पास है, ऐसे में यहां अधिक समस्या है, लेकिन प्रशासन व्यवस्था नहीं कर पाया। इस बात से मुख्यमंत्री नाराज हो गए।

    ये भी पढ़ें:

    आईआईटी मद्रास का अध्ययनः पीएम 2.5 में क्लोराइड की अधिक मात्रा से कम होती है विजिबिलिटी

    Fact Check: WHO नहीं, बल्कि ‘वर्ल्ड डॉक्टर्स अलायंस’ की बैठक की है यह वीडियो