बैतूल सड़क हादसा: अज्ञात वाहन ने बाइक में मारी टक्कर, हादसे में दो सगे भाइयों की मौत
बुधवार को बैतूल-परतवाड़ा मार्ग पर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में दो सगे भाइयों की मौत हो गई। घटना ताप्ती नदी के घाट में अंधे मोड़ पास हुआ। ताप्ती नदी के घाट पर विपरीत दिशा से आ रहे अज्ञात वाहन ने बाइक को सामने से टक्कर मार दी।

मध्य प्रदेश, भोपाल: बुधवार को बैतूल-परतवाड़ा मार्ग पर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ । इस हादसे में दो सगे भाइयों की मौत हो गई। घटना ताप्ती नदी के घाट में अंधे मोड़ पास हुआ। ताप्ती नदी के घाट पर विपरीत दिशा से आ रहे अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को सामने से टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार दोनों भाई उछलकर सड़क किनारे दूर जा गिरे। सिर में गंभीर चोट आने से दिलीप की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं संदीप की मौत इलाज के दौरान अस्पताल में हो गई।
सड़क हादसे में दो सगे भाइयों की मौत
घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि केरपानी निवासी संदीप इवने और उसका छोटा भाई दिलीप इवने बाइक पर सवार होकर गन्ना कटाई करने के लिए भडूस गांव के लिए निकले थे। रास्ते में ताप्ती घाट में काली मंदिर के करीब मोड़ पर किसी अज्ञात वाहन ने उनके बाइक को टक्कर मार दी। जोरदार टक्कर में दोनों भाई सड़क पर जा घिरे जिससे दिलीप इवने की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं संदीप को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया। जहां से उसकी नाजुक अवस्था को देखते हुए भोपाल रेफर कर दिया गया। लेकिन भोपाल पहुंचने से पहले ही रास्ते में उसकी मौत हो गई।
ताप्ती घाट पर अक्सर होते हैं सड़क हादसे
पुलिस टक्कर मारने वाले अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है। बता दें कि बैतूल से परतवाड़ा के बीच स्टेट हाइवे ताप्ती घाट में जगह-जगह से क्षतिग्रत हो गया है। सड़क के किनारे पर गहरे कटाव होने से ओवरटेक करना संभव नहीं होता है। यही वजह है कि घाट में अक्सर वाहन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। बैतूल-परतवाड़ा मार्ग पर ही ग्राम दनोरा में मंगलवार रात तेज रफ्तार से दौड़ रहा डंपर अनियंत्रित होकर एक मकान में घुस गया। मकान की दीवार टूट जाने से घर में मौजूद दो लोगों के साथ डंपर चालक और कंडक्टर भी घायल हो गए थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।