Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ratlam News: चाय बनाने के लिए गैस चालू करते ही हुआ विस्‍फोट, चूल्‍हे से निकली लपटों से वृद्ध झुलसा

    By Babita KashyapEdited By:
    Updated: Fri, 09 Sep 2022 02:54 PM (IST)

    Ratlam News रतलाम के जेठाना गांव में चाय बनाने के लिए सुबह जैसे ही गैस चालू की गई तो उसमें जोरदार विस्‍फोट हो गया। चूल्‍हे से निकली लपटों से वृद्ध झुलस गया। जावरा के सरकारी अस्‍पताल में इलाज चल रहा है।

    Hero Image
    Ratlam News: चूल्‍हे में विस्‍फोट होने से वृद्ध झुलस गया।

    रतलाम, जागरण आनलाइन डेस्‍क। मध्‍य प्रदेश के रतलाम के पिपलौदा जनपद के जेठाना गांव में शुक्रवार सुबह चाय बनाने के लिए जैसे ही गैस चालू की गयी उसमें जोरदार विस्‍फोट हो गया।

    इस विस्‍फोट में चूल्‍हे के टुकड़े हो गए और दीवार पूरी तरह से क्षतिग्रस्‍त हो गई। चूल्‍हे से लपटे निकल रही थी जिससे वृद्ध झुलस गया। वृद्ध को इलाज के लिए जावरा के सरकारी अस्‍पताल में इलाज चल रहा है।

    लाइटर से आन कर रहा था चूल्‍हा 

    गांव जेठाना की नई आबादी निवासी 60 वर्षीय मन्नालाल पुत्र भेरूलाल शुक्रवार की सुबह अपने घर में चाय बनाने के लिए गैस चूल्हे का बटन ऑन कर लाइटर से चूल्हा जला रहे थे। तभी चूल्हे में जोरदार धमाका हुआ। धमाका इतना जोरदार था कि घर की सामने की दीवार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विस्फोट के कारण लगी आग के प्रकोप से मन्नालाल का शरीर बुरी तरह से झुलस गया। जोरदार धमाका सुनकर दूसरे कमरे में सो रहे भंज राहुल और परिजन लीलाबाई मौके पर पहुंचे और मन्नालाल को आग बुझाकर बाहर निकाला।

    चूल्‍हे में विस्‍फोट का पहला मामला 

    परिजन पड़ोसियों की मदद से तुरंत मन्नालाल को जावरा अस्पताल ले गए, जहां उन्‍हें भर्ती कर इलाज चल रहा है। कालूखेड़ा थाने की पुलिस टीम और पटवारी कुछ ही देर में मौके पर पहुंच गए। पटवारी ने पंचनामा तैयार किया।

    पुलिस मामले करने में जुटी हुई है। सिलेंडर में विस्‍फोट को तो घटनाएं होती रहती है लेकिन चूल्‍हे में विस्‍फोट का पहला मामला सामने आया है। पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है।

    यह भी पढ़ें-

    नशे की हालत में ब्रेक डांस झूले में चढ़ युवक ने खोल दिया ताला, जख्‍मी हालत में ICU में भर्ती

    Bilaspur News: जमीन विवाद पर जानलेवा हमला, युवक ने बड़े भाई व भतीजों पर दरांती व चाकू से किया वार

    comedy show banner
    comedy show banner