Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नशे की हालत में ब्रेक डांस झूले में चढ़ युवक ने खोल दिया ताला, जख्‍मी हालत में ICU में भर्ती

    By Babita KashyapEdited By:
    Updated: Fri, 09 Sep 2022 02:15 PM (IST)

    भिलाई में गणेश पंडाल के समीप लगे एक मेले में एक युवक नशे की हालत में ब्रेक डांस झूले में चढ़ गया और बीच में खड़ा होकर ताला खोलने लगा। गति तेज होने के कारण वह खुद को संभाल नहीं पाया और जख्‍मी हो गया।

    Hero Image
    नशे में धुत युवक वहां लगे ब्रेक डांस झूले में झूला झूलने के लिए चढ़ गया

    भिलाई, जागरण आनलाइन डेस्‍क। छत्‍तीसगढ़ के भिलाई से गणेश पंडाल के पास लगे मेले से हादसे की खबर आयी है। हादसा वीरवार देर रात को सेक्टर-1 गणेश पंडाल के पास लगे मेले में हुआ। नशे में धुत युवक वहां लगे ब्रेक डांस झूले में झूला झूलने के लिए चढ़ गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जैसे ही झूले की गति बढ़ी, उसने झूले का ताला खोला और बीच में खड़ा हो गया। झूले की गति तेज होने के कारण वह खुद को संभाल नहीं पाया और गंभीर रूप से घायल हो गया। उन्हें तुरंत नीचे ले जाया गया और डायल 112 वाहन में अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल युवक आईसीयू में है।

    हरकत देख रोका झूला

    घटना वीरवार रात करीब एक बजे सेक्टर-1 में हुई। गणेश उत्सव का आयोजन सीजी मिरर्स कल्चर गणेशोत्सव समिति द्वारा किया जाता है। समिति द्वारा पंडाल के समीप मेले का आयोजन भी किया गया है। वीरवार रात तेलीबांधा रायपुर निवासी विनय तोलानी (29) नाम का युवक भी वहां पहुंच गया।

    वह काफी नशे में था। वह मेले के ब्रेक डांस झूले पर चढ़ गया। लेकिन, झूला झूलते ही उसने ताला खोलना शुरू कर दिया। उसकी हरकत देख झूले को तुरंत रोक दिया गया और झूले से उसे नीचे उतार लिया गया।

    दोबारा फिर जिद कर चढ़ गया

    इसके बाद उन्होंने फिर से झूले पर चढ़ने की जिद की। चलते झूले का ताला न खोलने की शर्त पर उसे दोबारा झूले पर चढ़ने दिया गया। लेकिन, दूसरी बार भी उसने दोबारा फिर झूले का ताला खोला और बीच में जाकर खड़ा हो गया। झूले की रफ्तार तेज होने की वजह से उसे तुरंत रोका नहीं जा सका।

    जब तक झूला रुकता, तब तक उसका सिर और शरीर के अन्य हिस्‍से जख्‍मी हो चुके थे। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल वह युवक रामनगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती है। आईसीयू में भर्ती कर उसका इलाज किया जा रहा है।

    यह भी पढ़ें-

    Bilaspur News: जमीन विवाद पर जानलेवा हमला, युवक ने बड़े भाई व भतीजों पर दरांती व चाकू से किया वार

    Pitru Paksha 2022: पितृ पक्ष में इन नियमों का है खास महत्‍व, पितर देंगे आशीर्वाद पूरे होंगे सारे काम

    comedy show banner
    comedy show banner