Bilaspur News: जमीन विवाद पर जानलेवा हमला, युवक ने बड़े भाई व भतीजों पर दरांती व चाकू से किया वार
बिलासपुर में जमीन विवाद के चलते छोटे भाई ने बड़े भाई और भतीजों पर चाकू व दरांती से जानलेवा हमला कर दिया। डायल 112 ने सिम्स अस्पताल में तीनों को इलाज के लिए भर्ती किया है। हमलावर को सीपत पुलिस के हवाले कर दिया।

बिलासपुर, जागरण आनलाइन डेस्क। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में जमीन विवाद के चलते छोटे भाई ने बड़े भाई पर चाकू व दरांती से जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में घायल हुआ भाई व दोनों भतीजों की हालत गंभीर है। डायल 112 ने सिम्स अस्पताल में तीनों को इलाज के लिए भर्ती किया है। डायल 112 के जवानों ने हमलावर को सीपत पुलिस के हवाले कर दिया है।
जानें क्या है पूरा मामला
मनहरन साहू (58) का परिवार सीपत थाना क्षेत्र के ग्राम मोहरा के मातसीपारा में रहता है, उसके तीन बेटे हैं। इनमें से संगीत साहू अपने परिवार के साथ पांधी गांव में रहते हैं। वहीं उनके दो बेटे सरोज साहू (35) और संदीप साहू (28) घर में रहते हैं।
उनके घर के पास ही छोटे भाई गौरीशंकर साहू का परिवार रहता है। उसका जमीन का विवाद छोटे भाई के परिवार से चल रहा है। इसके समाधान के लिए लोक अदालत में मामला उठाया गया। जहां जमीन की हिस्सेदार होने के नाते बहन को भी लाने को कहा।
उसकी बहन जांजगीर जिले के बलौदा थाना क्षेत्र के जूनाडीह में रहती है। वहीं, एक और बहन की मौत हो गई है। गुरुवार रात आठ बजे दोनों भाई घर के बाहर बैठे थे। दोनों के बीच बहन को बुलाने जाने की बात चल रही थी।
घटना की सूचना डायल 112 को दी
बहन को लाने की जिम्मेदारी दोनों एक दूसरे पर थोप रहे थे। इसी को विवाद बढ़ गया। विवाद के चलते छोटे भाई गौरीशंकर साहू ने घर से दरांती लाकर बड़े भाई पर हमला बोल दिया। संदीप और करण ने बचाव करना चाहा। उसी समय गौरीशंकर के पुत्र कमल और किशन भी आ गए।
इस हमले में मनहरन साहू और उनके बेटे संदीप साहू और सरोज साहू गंभीर रूप से घायल हो गए । चाकू संदीप साहू के कान के पीछे गले में फंस गया। लोगों ने घटना की सूचना डायल 112 को दी। डायल 112 के जवानों ने वहां पहुंचकर गौरीशंकर साहू को पकड़ लिया।
घायलों को सिम्स में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। घायल संदीप साहू ने बताया उनके चाचा गौरीशंकर साहू के साथ कमल, करण और किशन ने भी उन पर वार किया था। पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।