Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Panna News: डाक्टर पर हरिजन एक्ट लगने से स्‍वास्‍थ्‍य विभाग नाराज, सामूहिक इस्तीफे की चेतावनी; वार्ता विफल

    By Babita KashyapEdited By:
    Updated: Fri, 09 Sep 2022 08:42 AM (IST)

    पन्‍ना में सिविल सर्जन पर हमले के बाद हालात बिगड़ते जा रहे हैं। हरिजन एक्‍टपर मामला दर्ज होने पर स्‍वास्‍थ्‍य विभाग में नाराजगी है। चिकित्‍सकों ने सामूहिक इस्‍तीफे की चेतावनी दी है वहीं कलेक्टर और डाक्टरों के बीच बातचीत भी विफल रही है।

    Hero Image
    पन्‍ना जिले के अस्पताल में सिविल सर्जन पर हमले के बाद पैदा हुए हालात बेकाबू

    पन्‍ना, जागरण आनलाइन डेस्‍क। मध्‍य प्रदेश के पन्‍ना जिले के अस्पताल में सिविल सर्जन पर हमले के बाद पैदा हुए हालात बेकाबू होते नजर आ रहे हैं। गुरुवार को पूर्व निर्धारित चेतावनी के तहत सामूहिक इस्तीफे पर अमल

    करते हुए चिकित्सकों ने दोपहर दो बजे से काम बंद कर दिया, जिससे जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों का कामकाज प्रभावित हुआ है, लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं नहीं मिल रही हैं। काम बंद होने से स्थिति बेकाबू होती जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मामले में संयुक्त निदेशक पन्ना में मध्यस्थता कर रहे हैं। फिर भी इसे लेकर कोई पाजिटिव रिजल्‍ट सामने नहीं आ रहा है। मदर टेरेसा अस्पताल से दो डाक्टरों को लाकर जिला अस्पताल में काम पर लगाया गया है।

    इसके बावजूद भी मरीजों व उनके परिजनों को काफी परेशानी हो रही है। जिला अस्पताल में एक आदिवासी बालिका की इलाज के अभाव में मौत हो गयी, साथ ही दो अन्य लोगों की भी मौत हो गयी। कलेक्टर और डाक्टरों के बीच बातचीत का कोई नतीजा नहीं निकला।

    तीन दिन तक दर्ज नहीं हुआ केस

    डाक्‍टर कलेक्‍टर से हरिजन एक्‍ट वापस लेने की मांग कर रहे हैं। डाक्‍टरों का कहना है कि डाक्‍टरों कि पिटाई का मामले पर प्रशासन ने तीन दिन तक केस दर्ज नहीं किया। हमारी सुरक्षा की क्‍या गारंटी है हम काम कैसे करेंगे। वहीं मामला हरिजन एक्‍ट से दर्ज होने पर पूरा स्‍वास्‍थ्‍य विभाग नाराज है। जिले में स्‍वास्‍थ्‍य सेवाएं ठप हो चुकी है।

    स्‍वास्‍थ्‍य सेवाएं ठप

    अभी तक की बातचीत के दौरान कोई समाधान नजर नहीं आ रहा है, जिसका परिणाम स्वास्थ्य विभाग को भुगतना होगा। दोपहर दो बजे तक ड्यूटी करने के बाद सभी नर्सिंग स्टाफ, पैरामेडिकल स्टाफ, स्टाफ व डाक्टरों ने काम बंद कर गेट पर खड़े होकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की और उसके बाद सब लौट गए, स्‍वास्‍थ्‍य सेवा को देखने वाला कोई जिम्‍मेदार कर्मचारी अब यहां नही है।

    यह भी पढ़े-

    Indore Crime News: फर्जी एसडीएम नीलम पाराशर गिरफ्तार, नौकरी दिलाने के नाम पर 100 लोगों को ठगा

    Maharashtra Politics: शरद पवार के अजेय दुर्ग पर भाजपा की नजर, बारामती सीट को छीनने की बन रही है योजना

    comedy show banner
    comedy show banner