Salary Hike : मध्य प्रदेश में दशहरे से पहले बिजली कार्मिकों की बल्ले-बल्ले, 20 हजार तक बढ़ा वेतन
Salary Hike मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh ) पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने कर्मचारियों व अधिकारियों के वेतन में 3 से 20 हजार रुपये प्रतिमाह का लाभ मिलेगा। दशहरे से पहले 55 कर्मचारियों का उच्च वेतनमान स्वीकृत किया गया है।

इंदौर, जागरण आनलाइन डेस्क। Salary Hike : मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए पहल करते हुए दशहरा से पहले 55 कर्मचारियों को उच्च वेतनमान स्वीकृत किया है। सेवा की निर्धारित अवधि पूरी होने पर प्रत्येक कर्मचारी, अधिकारी को स्वीकृत नये वेतनमान से 3 से 20 हजार रुपये प्रतिमाह का लाभ मिलेगा।
रिंकेश कुमार वैश्य, मुख्य महाप्रबंधक, एमपीआरपीकेवीवाई, इंदौर ने कहा कि प्रबंध निदेशक अमित तोमर के निर्देशानुसार नया वेतनमान स्वीकृत किया गया है, इनमें प्रबंधक मानव संसाधन, प्रबंधक सूचना प्रौद्योगिकी, विधि अधिकारी, कनिष्ठ अभियंता, कार्यकारी अभियंता, लेखा अधिकारी, सहायक प्रबंधक सूचना, प्रौद्योगिकी, सहायक
प्रबंधक मानव संसाधन आदि एम.पी.एस.पी.वी.आई.सी ने स्पष्ट किया है कि उक्त नया वेतनमान सेवा अवधि पूर्ण होने पर स्वीकृत किया गया है। उच्च पद पर पदस्थी के लिए इसे लेकर किसी भी मांग या दावे पर विचार नहीं किया जाएगा।
बिजली की मांग में भारी वृद्धि
इंदौर जिले के साथ-साथ मालवा-निमाड़ अंचल में बिजली की मांग में भारी वृद्धि हुई है। यह वृद्धि त्योहारी सीजन, रबी सीजन की शुरुआत, औद्योगिक मांग में वृद्धि के साथ-साथ बाजारों में त्योहारी माहौल के कारण हुई है।
एम पक्षेविविकं कुम इंदौर के प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर ने बताया कि सितंबर के अंतिम सप्ताह में बिजली की वर्तमान मांग में पिछले वर्ष की तुलना में 20 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
नवीनतम बिजली की मांग 3500 मेगावाट के पार
कंपनी के स्तर पर नवीनतम बिजली की मांग 3500 मेगावाट को पार कर गई है। तोमर ने कहा कि इंदौर जिले में मांग लगातार बढ़ रही है। वर्तमान में इंदौर शहर की आपूर्ति लगभग 97 लाख है, इंदौर जिले में दैनिक आपूर्ति 1 करोड़ तीस लाख यूनिट से अधिक हो गई है।
मालवा-निमाड़ अंचल में पिछले 24 घंटे के दौरान 6 करोड़ 60 लाख यूनिट बिजली की आपूर्ति की गई। जोन में आपूर्ति का यह आंकड़ा पिछले साल की इसी तारीख से एक करोड़ यूनिट ज्यादा है।
यह भी पढ़ें-
गुजरात के वडोदरा में सांप्रदायिक झड़प के बाद पथराव, 40 लोग गिरफ्तार
Durga Murti Visarjan date 2022: केवल चार दिन तक होगा दुर्गा मूर्ति विसर्जन, इसके बाद अनुमति नहीं
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।