Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dhar Triple Murder: MP के धार जिले में तिहरे हत्याकांड से हड़कंप, पत्नी और दो बेटियों की हत्या कर शख्स फरार

    मध्य प्रदेश के धार जिले के धामनोद क्षेत्र से ऐसी खबर सामने आई है जिसने पूरे क्षेत्र में तहलका मचा दिया है। दरअसल धामनोद क्षेत्र में एक पति ने अपनी ही पत्नी और दो बेटियों की हत्या कर दी।

    By Jagran NewsEdited By: Nidhi VinodiyaUpdated: Tue, 22 Nov 2022 05:45 PM (IST)
    Hero Image
    MP के धार जिले में तिहरे हत्याकांड से हड़कंप, पत्नी और दो बेटियों की हत्या कर शख्स फरार

    धार, जागरण डिजिटल डेस्क : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के धार जिले (Dhar District) के धामनोद क्षेत्र से ऐसी खबर सामने आई है जिसने पूरे क्षेत्र में तहलका मचा दिया है। दरअसल, धामनोद क्षेत्र में एक पति ने अपनी ही पत्नी और दो बेटियों की हत्या कर दी। चश्मदीदों के अनुसार पति ने अपनी पत्नी और दो बेटियों की हत्या की और फरार हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हत्या के बाद ग्रामीणों में फैली दहशत 

    बता दें कि पति ने अपनी पत्नी और बेटियों की हत्या क्यों की इसकी स्पष्ट जानकारी अभी कोई नहीं दे पा रहा है। लोग भी मृतकों के बारे में कोई विवरण नहीं दे पा रहे हैं। इस हत्या के बाद ग्रामीणों में दहशत सी फैल गई है। ग्रामीण पुलिस के आने की प्रतीक्षा का रहे हैं। पुलिस के आने के बाद ही हत्या की वजह का पता लगाया जा पाएगा कि आखिर पति ने किन हालातों में अपनी ही पत्नी व मासूम बेटियों की हत्या कर दी।

    फोरेंसिक टीम करेगी हत्या के कारणों की जांच 

    खबर के अनुसार इस हत्याकांड के कुछ समय बाद पुलिस मौके पर पहुंची है। एफएसएल (Forensic Science Laboratory) के मौके पर न पहुंचने के वजह से हत्या का पता नहीं लगाया जा पा रहा है।

    यह भी पढ़ें - Katni News: कटनी से कैमोर जा रहे परिवार को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, साली की इलाज के दौरान हुई मौत

    यह भी पढ़ें - MP High Court: पत्‍नी की पिटाई के वायरल वीडियो से चर्चा में आए IPS पुरुषोत्तम शर्मा, HC से मिली राहत