Dhar Triple Murder: MP के धार जिले में तिहरे हत्याकांड से हड़कंप, पत्नी और दो बेटियों की हत्या कर शख्स फरार
मध्य प्रदेश के धार जिले के धामनोद क्षेत्र से ऐसी खबर सामने आई है जिसने पूरे क्षेत्र में तहलका मचा दिया है। दरअसल धामनोद क्षेत्र में एक पति ने अपनी ही पत्नी और दो बेटियों की हत्या कर दी।
धार, जागरण डिजिटल डेस्क : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के धार जिले (Dhar District) के धामनोद क्षेत्र से ऐसी खबर सामने आई है जिसने पूरे क्षेत्र में तहलका मचा दिया है। दरअसल, धामनोद क्षेत्र में एक पति ने अपनी ही पत्नी और दो बेटियों की हत्या कर दी। चश्मदीदों के अनुसार पति ने अपनी पत्नी और दो बेटियों की हत्या की और फरार हो गया।
हत्या के बाद ग्रामीणों में फैली दहशत
बता दें कि पति ने अपनी पत्नी और बेटियों की हत्या क्यों की इसकी स्पष्ट जानकारी अभी कोई नहीं दे पा रहा है। लोग भी मृतकों के बारे में कोई विवरण नहीं दे पा रहे हैं। इस हत्या के बाद ग्रामीणों में दहशत सी फैल गई है। ग्रामीण पुलिस के आने की प्रतीक्षा का रहे हैं। पुलिस के आने के बाद ही हत्या की वजह का पता लगाया जा पाएगा कि आखिर पति ने किन हालातों में अपनी ही पत्नी व मासूम बेटियों की हत्या कर दी।
फोरेंसिक टीम करेगी हत्या के कारणों की जांच
खबर के अनुसार इस हत्याकांड के कुछ समय बाद पुलिस मौके पर पहुंची है। एफएसएल (Forensic Science Laboratory) के मौके पर न पहुंचने के वजह से हत्या का पता नहीं लगाया जा पा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।