Katni News: कटनी से कैमोर जा रहे परिवार को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, साली की इलाज के दौरान हुई मौत
मध्य प्रदेश के कटनी से एक ऐसी खबर सामने आई जिसमें हाईवे पर जा रही बाइक को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। कटनी से कैमोर एक तिलक समारोह में जा रहे वाहन को एक अज्ञात वाहन ने झुकेही गांव के पास बुरी तरह टक्कर मार दी।
कटनी, जागरण डिजिटल डेस्क : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के कटनी (Katni) से एक ऐसी खबर सामने आई जिसमें हाईवे पर जा रही बाइक को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार (Road Accident) दी। कटनी से कैमोर एक तिलक समारोह में जा रहे वाहन को एक अज्ञात वाहन ने झुकेही गांव के पास बुरी तरह टक्कर मार दी। यह दुर्घटना इतनी बड़ी रही की बाइक पर सवार एक युवती की इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि एक दो अन्य को गंभीर चोटें आई है।
अज्ञात वाहन टक्कर मार कर मौके से फरार
दरअसल, कटनी में रहने वाले कमलेश सोमवार रात्रि अपनी पत्नी ललिता और अपनी साली मंजू विश्वकर्मा के साथ बाइक पर सवार होकर कैमोर एक तिलक समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे। जैसे ही वह लोग झुकेही गांव के निकट पहुंचे तभी रास्ते में एक अज्ञात वाहन ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया।
इलाज के दौरान साली की हुई मौत, दो गंभीर
इस दुर्घटना में तीनो वाहन सवार सूरमा, उसकी पत्नी ललिता और मंजू को गंभीर चोंटे आई थी। दुर्घटना के बाद तीनों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल लेकर जाया गया। जहां इलाज के दौरान मंजू विश्वकर्मा की मौत हो गई। वहीं ललिता को गंभीर हालत में आईसीयू में भर्ती कराया गया है और कमलेश को इलाज के बाद स्वस्थ बताया गया। बता दें कि मंजू विश्वकर्मा कटनी में अपनी बहन के घर रहकर पढ़ाई कर रही थी। मृतक मंजू का शव पुलिस में अपने कब्जे में कर पोस्टमॉर्टेम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।