Dacoit Gudda Gurjar: 21 साल से ग्वालियर-चंबल में डकैत गुड्डा का था आतंक, पुलिस ने 40 मिनट में किया खात्मा
पिछले 21 साल से ग्वालियर-चंबल में दहशत फैलाने वाले डकैत गुड्डा ने इस इलाके में हत्याअपहरण फिरौती डकैती जैसी वारदातों को अंजाम दे लोगों का जीना मुश्किल किया हुआ था। डकैत गुड्डा व उसके गिरोह के साथ हुई मुठभेड़ में 40 मिनट में ही पुलिस ने उसे खत्म कर दिया।