मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बदली फेसबुक DP, महाकाल लोक के उत्सव में शामिल होने की अपील
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने फेसबुक पेज की डीपी और बैनर पर लगी फोटो बदल ली है। इसके साथ ही फोटो के साथ लोगों से 11 अक्टूबर को होने वाले महाकाल लोक के लोकार्पण समारोह में शामिल होने की अपील की है।

उज्जैन, जागरण आनलाइन डेस्क। मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने वीरवार को अपने फेसबुक पेज की डीपी और बैनर पर लगी फोटो बदल ली है। फेसबुक डीपी से अपना फोटो हटाकर उन्होंने 'श्री महाकाल लोक उज्जैन' लिखी हुई डीपी लगायी है।
फोटो के साथ लोगों से 11 अक्टूबर को होने वाले 'महाकाल लोक' के लोकार्पण समारोह में शामिल होने की अपील की। उन्होंने लिखा 'पुण्य का अवसर आ गया है, 11 अक्टूबर को हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्री महाकाल महाराज को महाकाल लोक अर्पण करेंगे। आइए, इस उत्सव का हिस्सा बनें और अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल के डीपी और बैनर पर श्रद्धा के साथ श्री महाकालेश्वर की पूजा करें।
उज्जैन में लोकार्पण समारोह की तैयारियां
बता दें कि उज्जैन में लोकार्पण समारोह की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। सरकार ने उज्जैन समेत पूरे प्रदेश के लोगों में खुशी और उत्साह की भावना पैदा करने के लिए धर्म, कला, साहित्य, संस्कृति से जुड़े कार्यक्रमों का आयोजन किया है।
शुक्रवार से उज्जैन में छिटपुट रोशनी होगी। हेडवे क्रिएशन्स ग्रुप दिल्ली द्वारा महादेव लेजर शो और राष्ट्रवादी सामान्य जागरूकता विकास के 150 कलाकारों द्वारा महानता 'महाकाल गाथा' का मंचन 7 अक्टूबर को शास्त्री नगर मैदान में शाम 7 बजे किया जाएगा।
महाकाल प्राकट्य पर आधारित नाटक का होगा मंचन
इस अवसर पर महाकाल पर आधारित यह नाटक दो घंटे का होगा, जिसमें शिव बरात में वास्तविक हाथी-घोड़े के दृश्य होंगे। महानाट्य के निर्देशक जगरूप सिंह चौहान हैं और संगीत निर्देशक इंदर सिंह बैस हैं। नाटक की पटकथा गिरीजेश व्यास ने लिखी है।
वहीं 8 अक्टूबर को मथुरा के प्रसिद्ध गायक पंडित सुखदेव चतुर्वेदी श्री कृष्ण प्रणीत महाकाल स्त्रोतम के गान और महानाट्य 'महाकाल गाथा' का मंचन करेंगे। 9 अक्टूबर को, शिव गणेश स्तुति वॉरियर स्क्वॉड और बॉम्बे फायर ट्रूप के कलाकारों द्वारा की जाएगी, जिन्होंने टेलीविजन शो इंडियाज गॉट टैलेंट में प्रदर्शन किया है। इसके बाद महाकाल कथा का मंचन किया जाएगा।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण
10 अक्टूबर को शाम 7 बजे दशहरा मैदान में पद्मश्री पार्श्व गायक सोनू निगम भगवान शिव के भजन और देशभक्ति के गीतों की प्रस्तुति देंगे। 11 अक्टूबर को शाम 7 बजे कार्तिक मेला ग्राउंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाकाल लोक का उद्घाटन करेंगे। बैठक के बाद पद्मश्री गायक कैलाश खेर के शिव भजनों की प्रस्तुति होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।