Watch Video: जबलपुर में तेज रफ्तार अनियंत्रित कार की टक्कर से बाइक पर बैठा युवक हवा में उछला
Jabalpur accident News मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक तेज रफ्तार कार ने बाइक में टक्कर मार एक शख्स का हवा में उछाल दिया। इसके बाद कार वहां लगे बिजली के पोल से जाकर टकरा गई। इस घटना में बाइक पर बैठा शख्स बुरी तरह से घायल हो गया।

जबलपुर, जागरण आनलाइन डेस्क। Jabalpur accident News: मध्य प्रदेश के जबलपुर में रांझी थाना इलाके में बुधवार की रात एक कार चालक ने घर के सामने बाइक पर बैठे युवक को टक्कर मार दी, कार की गति रफ्तार काफी तेज थी। तभी कार बिजली के पोल से टकरा गई। कार सवार मौके पर ही कार छोड़कर फरार हो गया। ये भीषण घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
बाइक पर बैठा हुआ था शख्स
रांझी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार रात रांझी इंजीनियरिंग कालेज में रावण दहन का कार्यक्रम था। रांझी में रहने वाले पिंटू बर्मन रावण दहन देखने गए थे। वह अपनी बहनों के साथ घर लौटकर आया। उसके बाद घर के सामने सड़क किनारे खड़ी हुई बाइक पर बैठा गया।
अंधाधुंध भागती कार की टक्कर से घर के सामने बाइक पर बैठा युवक हवा में उछला, सीसीटीवी में कैद हुई घटना #Jabalpur #MP pic.twitter.com/JaUwRp6xvL
— NaiDunia (@Nai_Dunia) October 7, 2022
बाइक पर टक्कर मार पोल से जा टकरायी कार
इसी दौरान कार नंबर एमपी 20 सीएम 9666 के चालक ने पिंटू की बाइक को टक्कर मार दी। जिससे पिंटू उछल कर जमीन पर गिर पड़ा। कार भी अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से जा टकराई। कार के एयरबैग भी खुले हुए थे। पिंटू को जख्मी हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है।
ट्रक और आटो की टक्कर में तीन लोगों की गई जान
मध्य प्रदेश के सीधी में जमोड़ी थाना क्षेत्र में वीरवार को दशहरा पर्व के दौरान एक ट्रक और आटो की टक्कर में तीन लोगों की जान चली गई थी। इनमें एक मां-बेटे ने सड़क पर ही दम तोड़ दिया था। आटो में सात लोग बैठे हुए थे।
इस हादसे में चार लोग बुरी तरह से घायल हो गए थे, जिन्हें इलाज के लिए सीधी जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। हादसे की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी शेषमणि मिश्रा ने मौके पर पहुंच घायलों को अस्पताल तक पहुंचाने में मदद की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।